9.1 C
London
Wednesday, March 29, 2023

राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि सफेद रंग की ड्रेस से नफ़रत हो गई है , कहा इसमें डाकू रहते हैं

- Advertisement -
- Advertisement -

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का एक बयान फिर चर्चा में है। कटारिया ने कहा कि आज मेरी ड्रेस बड़ी बदरंग ड्रेस है। आज मेरी ड्रेस अलग है, ये नेता वाली ड्रेस नहीं है नेता वाली सफेद ड्रेस से मुझे नफरत हो गई। फिर कटारिया ने मंच पर सफेद ड्रेस पहन बैठे भाजपा नेताओं की तरफ हाथ से इशारा करते हुए कहा कि ये जो सफेद ड्रेस में आजकल के डाकू रहते हैं। इनसे मुझे नफरत हो गई। इस बयान पर मंच पर बैठे नेता भी मुंह दबाके हंसने लगे। कटारिया बोले, क्योंकि ऐसी सफेद ड्रेस में आजकल डाकू रहते हैं। मेरे मन को बहुत पीड़ा होती है कि कभी लोग इस ड्रेस की इज्जत करते थे। अब ऐसा लगता है कि नेताओं से बच्चों को भी नफरत हो चुकी है।

कटारिया गोगुंदा में भाजपा की जन आक्रोश रैली को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर मंच पर ​गोगुंदा विधायक प्रताप गमेती, उपजिला प्रमुख पुष्कर तेली, एसटी मोर्चा के उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया, भाजपा जिला अध्यक्ष चन्द्रगुप्त चौहान, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ललित सिंह सिसोदिया ने सफेद ड्रेस पहने मंच पर बैठे थे।
कटारिया ने जनता को वोट की ताकत बताते हुए कहा कि वोट की पेटी से हमको पैदा करते हो तो हम जयपुर-दिल्ली जाते हैं। हमें आपने भावी पट्टा नहीं दिया, केवल 5 साल का काम दिया है। आपका जयपुर और दिल्ली का जो खजाना है वो कोई मोदीजी, गहलोत या कटारिया का नहीं है उसकी चाबी आपके पास है। आपके पैसे से ही ये आपके लिए विकास का काम कराते हैं। खजाने की चाबी इन्हें आपने दी है तो मालिक से हिसाब तो मिलाया करो। पता तो लगे कि घाटा हो रहा है कि अंदर टांका लग रहा है। ये नहीं करोगे तो मालिक की दुकान भी खाली हो जाएगी।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here