फेफाना से मलेंका संपर्क सड़क का होगा एक करोड़ 75 लाख रुपए में निर्माण, स्वीकृती जारी
राजेश इंदौरा फेफाना
हरियाणा से जोड़ने वाली एक और फेफाना से मलेका संपर्क सड़क का होगा निर्माण जिसकी प्रशासनिक व वित्तिय स्वीकृती जारी हो चुकी है। बताते चलें कि फेफाना से पांच किमी दूरी पर गांव मलवानी से आगे मलेंका की संपर्क सड़क तक कच्चा रास्ता जाता है जिस कारण फेफाना,जनानियां,पदमपुरा, गुड़िया सहित गांवों के लोगों को ऐलनाबाद या हनुमानगढ़ जाते समय मलेंका जाने के लिए फेफाना से चारणवासी,मलवानी वाया मलेंका जाना पड़ता है जिस कारण लोगों को 6 किमी सफर ज्यादा तय करना पड़ता था। जिससे धन व समय की बर्बादी हो रही थी।
फेफाना व आस पास के गांव के ग्रामीणों ने भी मीडिया के जरिए बहुत बार इस समस्या के लिए विधायक व प्रशासन को अवगत कराया था वहीं
ये मांग डेढ दशक के साथ विधायक अमित चाचाण से भी कई बार की गई। अगस्त में विधायक ने लोगों को अगले सत्र् में फेफाना से मलेका,रतनपुरा से फेफाना तक की सड़कें बनाने के लिए आश्वासन दिया था।
अब चारणवासी-फेफाना सड़क पर स्थित खिनानियां पुल के मोड से मलवानी-मलेंका संपर्क सड़क में मिलेगी,जिससे लोगों को राहत मिलेगी।
विधायक अमित चाचाण ने बताया कि
दोनों सड़कें अगले सत्र् में बननी थी लेकिन सड़क की आमजन के लिए उपयोगिता को देखते हुए मुख्यमंत्री से आग्रह कर स्वीकृत करवाई है
फेफाना से रतनपुरा तक की सड़क के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।