अधिकृत डीलर ने 180 किसानों से प्रति थैले लिए निर्धारित से 92 रू ज्यादा,किसानों में रोष
सफरनामा न्यूज फेफाना.
गांव की ग्राम सेवा समिति के अधिकृत डीलर चाचाण सीमेंट एजेंसी के पास किसानों को वितरित करने के लिए कृषि विभाग द्वारा 1400 थैले यूरिया उपलब्ध करवाई। प्रति थैला सरकार द्वारा 268 रू में विक्रय करने निर्धारित थे लेकिन एजेंसी डीलर ने 180 रूपए किसानों से प्रति यूरिया के थैले के 360 रू लिए। नतीजन सरकार के निर्धारित रेट से प्रति थैले 92 रू ज्यादा लिए गए।
किसानों को पता चलने पर विरोध शुरू हो गया। डीलर की दुकान के आगे सैंकड़ों की तादाद में किसान एकत्रित हो गए ओर डीलर का लाइसेंस निरस्त कर कार्रवाही की मांग को लेकर प्रर्दशन करने लगे। मामला बढ़ता देख सूचना कृषि विभाग को दी गई।
जिस पर कृषि अधिकारी सुरेन्द्र कुमार जाखड़
मौके पर पहुंचे और किसानों व डीलर से वार्ता की। डीलर ने अधिकारियों व किसानों के सामने ज्यादा रेट में थैले बेचने स्वीकार करते हुए 180 किसानों से ज्यादा लिए गए 16560 रू गोशाला में देने का तर्क दिया जिस पर कृषि अधिकारी सहमत हो गए। कृषि पर्यवेक्षक कमलेश ने बताया कि टोकन से शनिवार को किसानों को 876 थैले वितरित किए गए। डीलर द्वारा रेट से ज्यादा पैसे लेने के मामले में कार्रवाही करने के लिए कृषि अधिकारी नोहर अधिकृत है।
कृषि अधिकारियों ने कार्यवाही करने की बजाय गौशाला में पैसा देने की बात पर मामले का निपटारा कर दिया।
जब मामले की जानकारी लेने के लिए कृषि अधिकारी सुरेन्द्र कुमार जाखड़ से बात करनी चाही तो फोन ही नहीं उठाया। इधर,किसानों ने आरोप लगाया कि अधिकारी डीलर को बचाने में लगे हुए है ज्यादा रेट में होने वाली कमाई के डीलर व कृषि विभाग में बंदर बांट होती है किसानों ने कृषि विभाग व प्रशासन से डीलर का लाइसेंस निरस्त कर प्रकंरण दर्ज कर कार्रवाही करने की मांग की है अगर डीलर के खिलाफ कार्रवाही नहीं हुई तो मामले की उच्चधिकारियों से जांच करवाई जाएगी।