पंजाब के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग तथा राजकुमार चब्बेवाल ने जिला अध्यक्ष की ताजपोशी किया गया
जिला नवांशहर के कांग्रेस के जिला अजय मंगूपूर और बलविंदर भूंभला को जिला उपाध्यक्ष बनने के बाद आज पंजाब के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग तथा राजकुमार चब्बेवाल ने जिला अध्यक्ष की ताजपोशी किया गया ।पंजाब के कांग्रेस के अध्यक्ष तथा डिप्टी सीएलपी राजकुमार चब्बेवाल विशेष तौर इस समागम में शामिल हुए ।
इस मौके उन्होंने राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो अभियान को लेकर कांग्रेस के वर्करों को जनवरी के पहले हफ्ते शंभू बॉर्डर पर पहुंच करके इस अभियान को कामयाब करना है । उन्होंने पूर्व मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी कटाक्ष करते हुए कहा की एक मुख्य मंत्री बनाया था जिसने हाथ में गुटका साहिब लेकर कसम खाया था उन्होंने विरोधी के साथ मिलकर अपने महल में जाकर सो गया । जब तक फैसला हुआ तब तक बहुत देरी हो चुका है ।इस करके आम आदमी पार्टी पंजाब में आई है।अन्यथा पंजाब में आम आदमी पार्टी नही आना था । उस तीन चार महीने के दौरान 4 लोग मुख्य मंत्री का दावेदार हो गया ।सारे पंजाब के लोगो ने सभी पार्टी को चित कर दिया लेकिन हमारे क्षेत्र के लोगो ने हमे अपने आंख पर बिठाया हम तो बहुत ही मुश्किल से बच के आए है यानी जीत कर के
पंजाब अध्यक्ष ने कहा की आज जिला नवांशहर में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की ताजपोशी का कार्यक्रम था जिसमे वह शामिल हुए है ।उन्होंने कहा की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए वर्करों को अपील कि है की राहुल गांधी की यात्रा जनवरी के पहले सप्ताह में पंजाब के शंभू में आ जायेगा जिसके बाद हर रोज 25 किमी का सफर तय किया जायेगा जिसमे सभी को शामिल होने के लिए न्योता भी दिया । पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल पर बीजेपी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में गोल्डी बराड़ के बारे में पूछने पर नो कोमेंटस बोल दिया उसके जवाब में राजा वडिंग ने कहा की देश में बीजेपी की सरकार है इंटरपोल गृह विभाग देखता है गोल्डी बराड़ बहुत बड़ा नाम बना हुआ है बीजेपी को अपना पक्ष जरूर रखना चाहिए ।देश के गृह मंत्री एक तरफ कहते है की पंजाब की हालत खराब है नो कॉमेंट्स कह कर पल्ला झाड़ना सही बात नही है ।भारत जोड़ो यात्रा में रिजर्व बैंक के रघु नंदन भी शामिल हुए है । लॉ एंड ऑर्डर बारे किसी भी मूंगफली वाले से पूछ लो वह भी बता देगा की पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेकाबू होती जा रही है ।इसके पीछे पंजाब और केंद्र की सरकार ही जिम्मेवार है ।उन्होंने यह भी कहा की पंजाब की सरकार अंजान है दिल्ली की केंद्र सरकार तमाशा देख रही है की कब हालत खराब हो और पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाए ।बीजेपी के मंसूबे है की पंजाब में अपने पैर जमाए लेकिन हमलोग पूरे नही होने देंगे।उन्होंने या भी कहा की मेरे क्षेत्र में जो लड़के को को घटना हुआ है बहुत ही निंदनीय है बहुत ही कोशिश किया गया की उसकी जान बच जाए लेकिन नही बची 30 लाख की फिरौती की आड़ में उस मासूम की जान गई है पंजाब में जंगल राज बन गया है ।