फरीदाबाद, 16 दिसंबर। जिला टैक्स बार एसोसिएशन के शुक्रवार को हुए चुनाव में डीआर चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एके चौधरी को 46 वोटों से हराकर प्रधान पद पर कब्ज़ा जमाया।
चुनाव अधिकारी नरेंद्र सिंह की देख-रेख में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया गया। मतदान प्रक्रिया सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक चली, जिसमें प्रधान पद के उम्मीदवार के लिए 201 मत डाले गए। इसमें से 123 मत डीआरचौधरी को मिले, जबकि एके चौधरी को 77 वोट मिले। सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के लिए दीपक छाबड़ा को 107 वोट, जबकि हरेंद्र सैनी को 93 मत प्राप्त हुए। कुछ मत रिजेक्ट भी हुए। चुनाव अधिकारी नरेंद्र सिंह ने डीआर चौधरी के प्रधान तथा दीपक छाबड़ा को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रमाण पत्र दिया। इसके अलावा वाइस प्रेसिडेंट के लिए राजेश गुप्ता, महासचिव राजेंद्र शर्मा, ज्वाईंट सेक्रेटरी ब्रज मोहन सैनी, कोषाध्यक्ष विनीत त्यागी, लाइब्रेरियन हरेन्द्र फौगाट, एग्जीक्यूटिव मेंबर अमित कुमार को पहले ही सर्वसम्मति से चुन लिया गया था।
इस अवसर पर जीते हुए और चुने गए सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संदीप सेठी, हुकम सिंह भाटी, एस.एन. त्यागी, के.के. मिश्रा, बलवीर सिंह, संजय डिन्डे, सुभाष भारद्वाज, महेश शर्मा, अजीत भाटी, कमल लखानी, खेम सिंह, अजय सिंह, अभिषेक, दीपक गेरा, सतेन्द्र यादव, अरविंद पटेल सहित अन्य टैक्स बार के अधिवक्ताओं ने माला पहना व मिठाई खिलाकर स्वागत किया।