धुरी थाना के नए मुखी सरदार रमनदीप सिंह एस एच ओ सिटी धुरी की तरफ से किया प्रेस कांफ्रेंस
आज धुरी थाना के नए मुखी सरदार रमनदीप सिंह एस एच ओ सिटी धुरी की तरफ से एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिस मे उन्होंने कहा के धुरी शहर के अंदर किसी किस्म की शरारत बरदाश्त नहीं की जाए गई। उन्होंने कहा के मानयोग एस एस पी संगरूर के दिशा निर्देशों के तहत गलत अंसरो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए गई। उन्होंने धुरी शहर से नशा खतम करने के लिए लोगों से अपील की। उन्होंने कहा के हमारा टीचा है की हम धुरी को नशा मुक्त करे और उन्होंने धुरी की एक बस्ती जहां पर उन को लग रहा है के धुरी मे नशा वही से आ रहा है उनको चितावनी देते हुए कहा के वह नशा बेचना बंद कर दे । उन्होंने शहर के बाजारों मे भीड़ होने के कारण लोगों को अपील की के वह अपने वाहनों को पार्किंग मै खड़ा कर जिस से शहर से ट्रैफिक की समस्या खत्म हो सके। उन्होंने कहा के जो लोग बाजारों मै अपने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाके चलाते हैं वह भी बाज आ जाए ।