10.9 C
London
Thursday, March 30, 2023

कविनगर थाना क्षेत्र में कुछ मिनटों में दो को लूटा, दिल्ली से आए कारोबारी से गन पॉइंट पर लूट; पीछा करने पर की फायरिंग

- Advertisement -
- Advertisement -

गाजियाबाद:

जिले में कमिश्नरेट सिस्टम बनने के बाद भी बेखौफ बदमाश लगातार वारदात कर रहे हैं। कवि नगर थाना क्षेत्र में कुछ मिनट के अंदर बाइक सवार बदमाशों ने दो लोगों को गन प्वाइंट पर लेकर लूट लिया और फायरिंग करते हुए फरार हो गए। इस मामले में शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

कवि नगर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के रोहिणी निवासी राहुल अपने भाई के साथ बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया के एक यार्ड में हुई नीलामी में आए थे।

इस दौरान भूख लगने पर वह एक स्टॉल पर कुछ खा रहे थे, इसी दौरान बाइक पर दो बदमाश आए उसमें से एक उतरकर आया और गन दिखाकर राहुल से अंगूठी लूट ली। जब बदमाश भागने लगा तो उन्होंने उसका पीछा करने का प्रयास किया तो उस पर फायर कर दिया, जिसमें वह बाल-बाल बच गए।

इसके बाद दोनों फरार हो गए। इस घटना के महज 10 मिनट बाद ही बदमाशों ने कुछ ही दूरी पर एक स्कूटी सवार को रोककर उसे गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट की। बदमाश उसकी स्कूटी भी लेकर फरार हो गये। पीड़ित गणेश एक इलेक्ट्रिक शॉप में फील्ड वर्क करते हैं, उन्होंने बताया कि बदमाशों ने उन्हें आवाज देकर रोका और उनके साथ लूटपाट की इसी दौरान उन्हें राहुल से हुई लूट के बारे में भी पता चला।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here