काजला हेड से पानी अनुपात में प्रवाह करने की व्यवस्था लागू करने से पिछे पंजाब से कम होने पर नोहर फीडर के साथ भादरा की नहरों में पानी कम होगा। इसलिए विभाग भादरा के पानी में कटौती कर विवाद नहीं करवाना चाहता।
राजेश इंदौरा जयलाल वर्मा रिपोर्ट- नोहर फीडर में हरियाणा के काजला हेड से अनुपात में पानी दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार शाम से जल संसाधन विभाग कार्यालय के आगे किसानों की बुधवार को साधारण सभा हुई पूर्व प्रधान अमरसिंह पूनिया ने कहा कि पांच -चार सीपी हेड से अनुपात में पानी मिले तो कुछ समस्या का हल हो सकता है, संयुक्त किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामकुमार सहारण ने कहा कि नोहर फीडर में निर्धारित 332 पानी कभी नहीं मिला, आज गेहूं – नरमा पैदा करने वाली जमीन में पानी के अभाव में पशु चारा तक नहीं बीजा जा रहा,नोहर फीडर क्षेत्र की जीवनदायिनी व धरोहर है इसलिए पूरे पानी के साथ नहर की संजीवनी की मांग को उठाना जरूरी है, गुड़िया के पूर्व सरपंच मनीराम गढ़वाल ने कहा कि नहर में पूरा पानी लेने के लिए
किसानों की एकजुटता से सफलता मिलेगी

इस लड़ाई को 35 गांव के किसानों को एक साथ होकर लड़ना होगा, फेफाना के बलवंत सहारण ने कहा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि किसानों की सुध नहीं ले रहे, 6 महीने से धरना चल रहा है कहा जाता था कि हरियाणा – राजस्थान का रोटी – बेटी का रिश्ता है विधायक सुचित्रा आर्य के टाइम में पानी बहुत अच्छा चला, सोहन पूनिया ने कहा कि 50 साल से पानी नहीं मिला हरियाणा में एक किला में तीन तीन मौघे लगे हैं राजस्थान की सरकार कमजोर है सरकार किसानों को पानी न देकर बर्बाद कर केवल मनरेगा में काम करने के लिए ही आश्रित करना चाहती है एनपी 11 के अध्यक्ष काशीराम ढुकिया ने कहा कि रेगुलेशन में पानी नहीं मिलता । जब तक रेगुलेशन के अनुसार अनुपात में पानी की व्यवस्था नहीं होती यह समस्या बरकरार रहेगी।
गोपी राम स्वामी ने कहा कि जेल भरो आंदोलन किया उसके बाद हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट के आगे आमरण अनशन किया विभाग ने पानी देने का आश्वासन दिया लेकिन वादाखिलाफी की है पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मोहन सुथार ने कहा कि आज खेतों को सिंचित करने के लिए मिलने वाला पानी की मात्रा पेयजल के लिए अपर्याप्त रहने लगी है अगर समय रहते इस व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वह दिन दूर नहीं जब सिंचाई क्या पीने के पानी के लिए तरसना होगा, किसान ओमप्रकाश बिजारणियां, राजकुमार जाखड़,विक्रम डूडी,बोहड सिंह ,रामेश्वर लाल सहारण,भीम गोसाईं,डॉक्टर कृष्ण खोथ चारणवासी, सहित नोहर फीडर से जुड़े 35 गांव से किसान जुटे थे
अनुपात में पानी दिलाने के लिए अधीक्षण अभियंता व
अधिशासी अभियंता बुधराम तनाण ने स्पष्ट इंकार कर दिया लेकिन एसडीएम सत्यनारायण सुथार ने कलेक्टर के माध्यम से हरियाणा चीफ को काजला हेड पर उपलब्ध पानी को अनुपात में प्रवाह करवाने के लिए पत्राचार करने का आश्वासन दिया है जिस पर किसान शांत हुए।
12 दिसंबर शाम को अकारण नहराना हेड से बंद किया पानी 13 दिसंबर को सुबह पुनः छोड़ा गया।
बुधवार शाम को फेफाना हेड पर पानी की आवक 126 क्यूसेक हो गई। बताते चलें कि 9 से 17 दिसंबर तक के रेगुलेशन की नहर क्षमता से आधे पानी के साथ खुली जिस पर किसानों ने संतोष किया,लेकिन 12 की शाम को पूरी नहर बंद कर हरियाणा द्वारा नोहर फीडर के हिस्से का पिछे से मात्र 90 क्यूं पानी आने का जबाव दिया, जिससे गुस्साए किसानों ने मंगलवार को काजला हेड पर उपलब्ध पानी में से अनुपात निकालकर नोहर फीडर में प्रवाह करने की मांग को लेकर
जल संसाधन विभाग के एक्सईएन का घेराव कर धरनें पर बैठ गये।
बुधवार को किसानों ने एक्सईएन बुधराम तनाण से हरियाणा को पत्र लिखकर अनुपात में पानी दिलाने की मांग की। जिस पर
एक्सईएन ने पत्र लिखने से स्पष्ट मना कर दिया। जिससे किसानों में आक्रोश बढ़ने पर पहुंचे प्रशासन ने मध्यस्थता करते हुए जल संसाधन विभाग व किसानों की वार्ता करवाई। किसानों ने बताया कि काजला हेड पर उपलब्ध पानी को नोहर फीडर व भादरा की नहरों में चलाने का अधिकार एसई नोहर के पास है अनुपात व्यवस्था लागू न होने के कारण वर्तमान में पिछे से पानी कम होने के कारण भादरा की नहरों में अनुपात अनुसार पानी कम करने की बजाए कटौती अकेली नोहर फीडर में कर पानी बंद कर दिया, इसलिए एसई से मांग है कि काजला हेड पर उपलब्ध पानी को अनुपात में प्रवाह करवाने के लिए फतेहाबाद चीफ को पत्र लिखे।
एसई का चार्ज एक्सईएन के पास है जिसने अनुपात में पानी चलाने का पत्र लिखने से इंकार कर दिया,एसडीएम ने फोन से अनुपात में पानी दिलाने का पत्र लिखने की बात एसई मूलसिंह जाट से की तो उन्होंने कहां भाखड़ा बांध की चाबी नहीं है मेरे पास,अनुपात में नहीं पूरे निर्धारित पानी की ही डिमांड का पत्र भेजा जाएगा, चीफ अमरजीत मेहरड़ा ने भी इंकार कर दिया,जिस कारण वार्ता असफल रही और एक्सईएन चलें गये। लेकिन एसडीएम ने किसानों की समस्या को समझते हुए हल करवाने के लिए सकारात्मक कदम उठाया और अनुपात में पानी दिलाने का पत्र नोहर एसडीएम के मार्फत जिला कलेक्टर से हरियाणा चीफ को भिजवाने व हिस्से का पूरा पानी दिलाने के लिए प्रशासनिक प्रयास करने का आश्वासन दिया।
वार्ता में एसडीएम के साथ डीवाईएसपी रघुवीर सिंह, एसएचओ नरेश कुमार, सिंचाई थाना प्रभारी सीआई अनिल कुमार,एक्सईएन बुधराम तनाण, पूर्व प्रधान अमर सिंह पूनियां,समिति अध्यक्ष रामकुमार सहारण, एनपी 11 के अध्यक्ष काशीराम ढुकिया,पंस समिति सदस्य प्रतिनिधि मोहन लाल सुथार, गुड़िया के पूर्व सरपंच मनीराम गढ़वाल, ओमप्रकाश बिजारणियां, गुरमेल सरदार,राजकुमार जाखड़,गोपी राम स्वामी, सुरेन्द्र गोदारा सहित शामिल थे