5.7 C
London
Monday, March 27, 2023

उत्तर प्रदेश में खास तरीकों से हो रही बिजली चोरी।

- Advertisement -
- Advertisement -

लखनऊ यूपी। 11 दिसंबर 2022 को यूपी STF की टीम ने आशियाना क्षेत्र के एक घर में छापा मारा। दूसरी मंजिल पर पहुंचते ही टीम को एक बहुत बड़ा मीटर लैब दिखा जहां 578 बिजली के डिजिटल मीटर, 200 से ज्यादा सिरिंज, 539 चिप और 65 रिमोट बरामद हुए। दरअसल, यहां स्मार्ट मीटर में शार्प तरीके से चिप लगाने और उसे रिमोट से कनेक्ट करने का काम किया जाता था।छापेमारी में STF ने रमन, अर्जुन, सतीश, अली, सोनू नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया। लेकिन उस लैब का मालिक और गैंग का मास्टरमाइंड पवन पाल अभी भी फरार है। तलाश जारी है। बिजली चोरी का ये कोई पहला मामला नहीं है। UPERC के मुताबिक, “पिछले पांच सालों में बिजली चोरी के 3 लाख 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, लेकिन ये ताजा मामला हैरान करने वाला है।”STF के प्रभारी SSP विशाल विक्रम सिंह ने बताया, “गैंग के सदस्य विद्युत उपकेंद्रों के बाहर अपने ग्राहकों को तलाशते थे। जो ग्राहक अपने घर में नया मीटर लगवाना चाहते थे ये कम बिजली बिल आने का लालच देकर अपनी बातों में फंसा लेते हैं। इनका संपर्क शहर के कई इलेक्ट्रीशियन से भी था जो इन्हें ग्राहक दिलाते थे। ग्राहक दिलाने और मीटर से छेड़छाड़ में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के नाम पर भी जांच चल रही है।”

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here