नोहर फिडर –
चलते रेगुलेशन में नोहर फीडर में सिंचाई पानी बंद होने से मंगलवार को किसान आक्रोशित हो गए। किसानों ने सिंचाई विभाग के समक्ष धरना लगा दिया। किसानों ने सुबह 12 बजे बजे घरना शुरू किया। किसानों ने बताया कि जब तक सिंचाई पानी को लेकर किसानों को कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया जाएगा तब तक वे विभाग के अधिशासी अभियंता को कार्यालय से बाहर नहीं निकलने देंगे। घरना लगाने के बाद विभाग के अधिशासी अभियंता को किसानों ने कार्यालय से बाहर नहीं आने दिया।
किसानों ने बताया कि नोहर फीडर का रेगुलेशन चल रहा है, मगर किसान पानी की बूंद बूंद को तरसा है। विभाग के अधिकारी रटा रटाया एक ही जवाब देते हैं कि हरियाणा पूरा पानी नहीं दे रहा। नोहर फीडर में पूरा पानी देने की मांग को लेकर क्षेत्र के काश्तकारों ने सिंचाई विभाग के
कार्यालय का घेराव कर पूरा पानी देने की मांग की-

संयुक्त किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामकुमार साहरण ने बताया कि नोहर फीडर के लिए 250 क्यूसेक सिंचाई पानी की मांग की गई थी उसकी एवज में सिर्फ 70 क्यूसेक पानी चल रहा है। बीती रात्रि को तो नहर में मात्र 20 से 25 क्यूसेक सिंचाई पानी था।
लगातार किसानों की बारिया पीट रही है और विभाग कुंभकर्ण की नींद सो रहा है नहरों में पूरा पानी विभाग चलाने में असमर्थ रहा है। धरने पर सरदार गुरमेल सिंह, गुरविंदर सिंह, काशीराम ढुकिया,बोहड़ सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेंद्र सिहाग, ओम बिजारणिया, मोहनलाल, डायरेक्टर रमेश बेनीवाल, ओम सहारण सहित नोहर फिडर के किसान मौजूद थे।