5.7 C
London
Monday, March 27, 2023

नोहर डीटीओ कार्यालय का परिवहन उप निरीक्षक 90‌हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

- Advertisement -
- Advertisement -

ट्रांसपोर्ट गाडिय़ों का चालान नहीं काटने की एवज में 90 हजार रूपये की रिश्वत लेते एक इन्सपेक्टर को एसीबी की टीम ने दबोचा

हनुमानगढ़/नोहर।

ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर बीकानेर एस.यू. इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते बलवान कुमार परिवहन उपनिरीक्षक कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी नोहर, जिला हनुमानगढ़ को परिवादी से 90 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी. बी. की बीकानेर एस.यू. इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके ट्रांसपोर्ट कम्पनी की गाड़ियों का चालान नहीं करने की एवज में बलवान कुमार परिवहन उपनिरीक्षक कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी नोहर, जिला हनुमानगढ़ द्वारा मासिक बंधी के रूप में 90 हजार रूपये रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।

 

जिस पर एसीबी बीकानेर के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई के सुपरविजन में एसीबी बीकानेर एस.यू. इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक गुरमैल सिंह मय टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये बलवान सिंह पुत्र हरदेवाराम सहारण निवासी अरड़की, तहसील नोहर, जिला हनुमानगढ़ हाल परिवहन उपनिरीक्षक कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी नोहर, जिला हनुमानगढ़ को परिवादी से 90 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

 

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा उसके आवास एवं अन्य ठिकानो पर तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा l

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here