फेफाना, नोहर
निकटवर्ती गांव रामगढ़ में शाम के समय 2 किसान अपने खेत के कुएं में से मिट्टी निकालते समय मिट्टी धंसने से कुएं में फस गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव रामगढ़ निवासी कृष्ण कुमार मेघवाल

( उम्र लगभग 35 वर्ष ) अपने धर्म भाई छोटू गढ़वाल ( उम्र लगभग 42 वर्ष ) के साथ अपने खेत के कुएं में गिरी हुई मिट्टी को निकाल रहे थे कि अचानक कुएं से मिट्टी धंसने लगी जिससे दोनों कुएं में ही मिट्टी के नीचे दब गए। ये किसान लोगों के अनुमान के अनुसार जमीन में लगभग 35 फुट नीचे दबे हुए हैं। प्रशासन की मुस्तैदी व ग्रामीणों के सहयोग के परिणाम स्वरूप किसानों को निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है।

अभी तक कुएं के आसपास से लगभग जेसीबी व ट्रैक्टरों की सहायता से 15 फुट नीचे तक की मिट्टी को हटा दिया गया है और अभी भी प्रशासन व ग्रामीणों की कोशिश लगातार जारी है। मौके पर गोगामेडी, नोहर, भादरा आदि की पुलिस, चिकित्सा अधिकारी व प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं।