फेफाना/चारणवासी
नोहर फीडर नहर की हरियाणा में हालात खराब होने के कारण पूरा पानी नहीं आ रहा है। बता दें कि हरियाणा में 27 किमी लंबी नोहर फीडर के पटड़े कमजोर होने के कारण बार-बार टूट जाने से क्षेत्र का सिंचाई पानी का नुकसान हो रहा हैं। प्रदेश में भी माइनरों,वितरिकाओं के पटड़ों की मरम्मत व सार-संभाल नहीं हो रही। बता दें कि सन् 2000 में सरकार ने हरियाणा में नोहर फीडर नहर का निर्माण करवाने के बाद मरम्मत नहीं हुई।
हालात ये हैं नहर की उत्तर दिशा के 15 फूट पटड़े को
किसानों ने पानी चोरी का रास्ता बनाने के लिए 3 से 5 फूट चौड़ा छोड़ा हैं। गत दिनों गांव ढुकड़ा के पास टूटी नहर का पटड़ा लगभग दस फूट चौड़ा बनाया गया हैं। हरियाणा में वन विभाग ने नहर की बाउंड्री की निशान देही पैमाइश कर दी लेकिन मिट्टी भर्ती कर पटड़े नहीं बनाए गए।
लाइिनंग से ईंट निकलकर बने घारो से नहर छलनी हो चुकी हैं। निरीक्षण करने गए विधायक अमित चाचाण,प्रधान सोहन ढिल्ल ने हालात पर चिंता जताई। बता दें कि 29 जुलाई,1 नवंबर को नोहर फीडर हरियाणा में टूटने से दस-दस दिन नोहर फीडर के हिस्से का पानी बर्बाद हो गया।
वहीं जनवरी में ढंढेला,जनानियां माइनर व 1 अप्रैल को खिनानिया वितरिका टूटी थी।
सीसी करने का भेजा 30 करोड़ का प्रस्ताव-
विधायक अतिम चाचाण ने बताया कि हरियाणा में बार-बार टूट नहीं नोहर फीडर को सीसी बनवाने के लिए विभाग से 30 करोड़ रू का प्रस्ताव बनवाकर सरकार को भिजवाया गया हैं। आगामी सत्र् में बजट लेने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
मोघो की नहर बने तो मिलेगा पूरा पानी-
पूर्व पंचायत समिति प्रधान अमरसिंह पूनिया, संयुक्त किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामकुमार सहारण,एनपी 11 के अध्यक्ष काशीराम ढुकिया,
किसान राजकुमार जाखड़, रमेश घणघस, ओमप्रकाश गोदारा का कहना हैं, कि नहराना हेड से चार सीपी हेड तक मोघो की नोहर फीडर बने तो प्रवाह होने वाला पानी प्रदेश में पहुंचेगा वहीं पानी लेने की एक नहर बना देने से किसानों को मिलने वाले पानी में बढ़ोतरी होगी। बरवाली नहर हरियाणा की होने के कारण नोहर फीडर के हिस्से का 106 क्यू.पानी कभी नहीं मिलता।