सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सिद्धू मूसेवाला की हत्या केस में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में गिरफ्तार एक आरोपी ने पूछताछ में बड़ा दावा किया है. गिरफ्तार आरोपी शाहरुख ने स्पेशल सेल को बताया है कि सिद्धू मूसेवाला को मारने का काम (सुपारी) उसे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से दिया गया था. उन्होंने पहले भी सिद्धू को मारने की कोशिश की थी लेकिन तब सुरक्षाकर्मियों को देखकर ये लौट गए थे.पूछताछ में शाहरुख ने कुल 8 नाम बताये हैं, जिनपर उसने हत्यारों की मदद करने का आरोप लगाया है. इसमें पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख के मैनेजर का नाम भी शामिल है.1. गोल्डी बराड़ 2. लॉरेंस बिश्नोई 3. सचिन (मनकीरत औलख का मैनेजर) 4. जग्मू भगवानपुरिया 5. अमित काजला 6. सोनू काजल और बिट्टू (दोनों हरियाणा के) 7. सतेंदर काला (फरीदाबाद सेक्टर 8) 8. अजय गिल
[5/30, 16:47] +91 96717 16977: बिग ब्रेकिंग #
पंजाब के मानसा शहर मे दुकाने पूरी तरह से बंद
प्रदर्शनकारियों की संख्या लगातार बढ रही है
हालात नाजुक होते जा रहे हैं
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पकड़ा गया युवक हेमकुंड साहिब की यात्रा के बहाने प्रदेश में दाखिल हुआ है। फिलहाल कोई अधिकारी मामले में बयान नहीं दे रहा है। पंजाब पुलिस के साथ ही स्थानीय पुलिस और एसटीएफ मामले में कार्रवाई कर रही है। ख़बर सुनें विस्तार पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में पंजाब पुलिस ने देहरादून में दबिश दी। मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है। शिमला बायपास रोड स्थित नया गांव में स्थानीय पुलिस और एसटीएफ भी इस कार्रवाई में शामिल रहे। युवक को हत्यारों का मददगार बताया जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार युवक हेमकुंड साहिब की यात्रा के बहाने प्रदेश में दाखिल हुआ है। वह अपने कुछ साथियों के साथ हेमकुंड साहिब की यात्रा से लौट रहा था। तभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ा। पंजाब पुलिस युवक को अपने साथ ले गई है। ये भी पढ़ें.बाइक पर निकले सीएम धामी डोर टू डोर प्रचार करने, चुनाव से एक दिन पहले दिखा ऐसा अंदाज, तस्वीरें आरोप है कि युवक ने हत्यारों को गाड़ी मुहैया कराई थी। इस मामले में पंजाब पुलिस अपने यहां ही खुलासा करेगी। वहीं देहरादून में फिलहाल कोई अधिकारी इस मामले में बयान नहीं दे रहा है।