5.7 C
London
Monday, March 27, 2023

27 वी जिला स्तरीय छात्र-छात्रा कुश्ती प्रतियोगिता में मलवानी के पहलवान सिरमौर दोनों चेम्पियनशिप किए अपने नाम

- Advertisement -
- Advertisement -

फेफाना/चारणवासी

गांव मलवानी के राउमावि में ग्रामीणों के जन सहयोग से चल रही 27 वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता

का समापन मंगलवार को सरपंच यशोदा सहारण की अध्यक्षता में हुआ।

संयोजक प्रधानाचार्य मोहनलाल सहू व निर्णायक मंडल के बलवंत ,सुनील कुमार चिडदिया रमेश बिजारणियां,वेदप्रकाश,अंगद कुमार,सुबे सिंह ने बताया कि

मलवानी की विजेता टीम

35 किलो भार वर्ग में में

प्रथम योगेश मलवानी,दितीय प्रवीण गुरूनानक मक्कासर,तृतीय अजय नवां,

38 किलो भार वर्ग में प्रथम क्रिश एमडीएस ललाना,द्वितीय सहजदीप गुरूअंगददेव मक्कासर,तृतीय रोहित ए वन भादरा,

41 किलो भार वर्ग में मनीष मलवानी,दितीय अनाजदीप राउमावि कालीबंगा,तृतीय राहुल कुमार गीतांजलि नोहर,

 

44 किलो भार वर्ग में प्रथम संकेत कुमार एमजीजीएस हनुमानगढ़,द्वित्तीय अमित राठोड़ मलवानी,तृतीय कमल गीताजंलि नोहर,

48 किलो भार वर्ग में प्रथम गुरबचन सिंह कालीबंगा,द्वितीय मोहित मलवानी,तृतीय निशांत गीतांजलि नोहर,

52 किलो भार वर्ग में प्रथम अनुराग मलवानी,द्वितीय जतिन श्याम इंटरनेशनल भादरा,तृतीय आकाशदीप कालीबंगा,

57 किलो भार वर्ग में प्रथम मोहमद कैफ इंदिरा गांधी हनुमानगढ़,द्वितीय भूपेंद्र ललाना,तृतीय प्रवीण ग्रामोत्थान फेफाना,

62 किलो भार वर्ग में प्रथम सुखजीवन केंद्रीय हनुमानगढ,द्वितीय नवदीप मलवानी,तृतीय जय चालिया एमजीजीएस फेफाना,

68 किलो भार वर्ग में प्रथम रोहित फेफाना,द्वितीय रूपेश एलबीएस नोहर,तृतीय नितेश अभिनव एकेडमी नोहर व 75 किलो भार वर्ग में प्रथम जतिन नवां,द्वितीय नवजोत फेफाना,तृतीय सूरज गोगामेड़ी रहा।

 

समारोह में प्रधानाचार्य मोहनलाल सहू,माडूराम सहारण,औंकार सिंह राठोड़,ओपी पूनियां,सत्यप्रकाश सहारण,मनीराम साबल,प्रकाश सुथार,मोहर सिंह,सोहनलाल सुथार,ओमप्रकाश गहलोत,धर्मपाल चिड़दिया,राजेन्द्र पूनियां,ओमप्रकाश डूडी सहित अतिथियों द्वारा विजेता,उप विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित की गई।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here