9.1 C
London
Wednesday, March 29, 2023

इस वजह से की गई सिद्धू मूसेवाला की हत्या, सेम स्टाइल में बदला लेने का किया था एलान!

- Advertisement -
- Advertisement -

इस वजह से की गई सिद्धू मूसेवाला की हत्या, सेम स्टाइल में बदला लेने का किया था एलान!

मोहाली।

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तार अकाली नेता विक्रमजीत सिंह विक्की मिड्डूखेड़ा हत्याकांड से जुड़े हैं। कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नाई ग्रुप ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी पुष्टि कर दी है। हालांकि विक्की की हत्या वाले दिन ही उन्होंने एलान किया था बदला भी उसी स्टाइल में लेंगे। विक्की के परिजनों ने इस मामले में पहले ही पुलिस को पत्र लिखकर कहा था कि दिल्ली पुलिस की पूछताछ में सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर रहे शगुनप्रीत की भूमिका सामने आई है। वह तब से गायब चल रहा है। अंदेशा जताया जा रहा था कि वह विदेश भाग गया है। ऐसे में सिद्धू मूसेवाला से पूछताछ की जानी चाहिए। हालांकि पुलिस ने सिद्धू से पूछताछ तो नहीं की थी लेकिन मैनेजर रहे शगुनप्रीत को केस में नामजद कर लिया था। साथ ही उसका एलओसी (लुक आउट सुर्कलर) जारी कर दिया था। सात अगस्त 2021 को विक्रमजीत सिंह विक्की मिड्डूखेड़ा अपने प्रॉपर्टी डीलर दोस्त के पास मोहाली के सेक्टर-71 की बूथ मार्केट में गया था। जब वह दुकान से बाहर निकल रहा था तभी आई-20 में आए युवकों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी थी। वह करीब आधा किलोमीटर तक जान बचाने के लिए भागा लेकिन जब तक उसकी मौत नहीं हुई तब तक आरोपी उस पर फायरिंग करते रहे। उसके पास अपना लाइसेंसी हथियार था लेकिन उसे चलाने का मौका नहीं मिला। इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। साथ ही कहा था कि जिसने भी हमारे भाई की हत्या करवाई है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उसे भी इस स्टाइल में मौत के घाट उतारा जाएगा।

 

दविंदर बंबीहा ग्रुप ने ली थी हत्याकांड की जिम्मेदारी!

 

विक्की मिड्डूखेड़ा हत्याकांड के कुछ समय बाद दविंदर बंबीहा ग्रुप ने हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि विक्की मिड्डूखेड़ा हमारे लोगों की जानकारी लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप को देता था। उसकी वजह से उनके कई साथियों की मौत हुई। लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ही पैसे वसूलने जैसी वारदातों को अंजाम देता था। बाद में उनके नाम से जोड़ दिया जाता था। कई लोगों को इसने मरवाया था। ऐसे में अब बदला ले लिया है। आर्मेनिया में बैठे गौरव पटियाल ने भी इसे समझाया था।

26 गैंगस्टरों से पूछताछ के बाद सुलझा था हत्याकांड!

मोहाली में यूथ अकाली नेता विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिड्डूखेड़ा को पुलिस ने सितंबर 2021 में सुलझा लिया था। करीब 26 गैंगस्टरों से पूछताछ में सामने आया था कि करनाल जेल में बैठकर गैंगस्टर कौशल चौधरी ने ही अपने भगौड़े चल रहे साथियों से अंजाम दिलाया था। इस मामले में उसका साथी अमित डागर (हत्या के मामले में मनडोली जेल में बंद), सजन्न सिंह भोला जिला झज्जर हरियाणा व अनिल उर्फ लठ निवासी ककरोला द्वारका दिल्ली शामिल थे। वहीं, इन सबके पीछे आर्मेनिया में बैठा गौरव पटियाल था।

 

 

🔍👁️ 🔎 सरकार की लापरवाही भी मुसेवाला की मौत का कारण बनी ❓सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा में पहले 10 गनमैन तैनात थे जिन्हें घटाकर चार कर दिया गया था। लेकिन शनिवार को राज्य सरकार ने इन 4 गनमैन में से भी 2 को वापस बुला लिया। इस तरह साफ तौर पर पंजाब पुलिस का खुफिया विंग मूसेवाला को गैंगस्टरों से खतरे को नहीं भांप सका । दूसरी ओर राज्य सरकार की ओर से गैंगस्टरों से निपटने के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का भी गठन किया गया , जिसकी उपलब्धियां अब तक शून्य हैं। यह टास्क फोर्स एक भी वारदात को हल नहीं कर सकी और न ही इस फोर्स के हाथ अब तक कोई बड़ा गैंगस्टर आया है। लगातार हो रही वारदातों से साफ है कि गैंगस्टरों में पंजाब पुलिस और उसकी खुफिया एजेंसियों का कोई खौफ नहीं है ▪️

 

मूसेवाला हत्याकांड से हरियाणा भी हिल गया 🤔

सिद्धू मूसेवाल हत्याकांड ने हरियाणा को भी हिला कर रख दिया है । इस खबर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया । उन्होंने प्रसिद्ध पंजाबी गायक दलेर महंदी के साथ अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। हरियाणा के विकास कार्यों पर दलेर मेहंदी ने गाना तैयार किया है। गुरुग्राम में होने वाले कार्यक्रम में इस गाने को लांच किया जाना था लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया है । उधर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या चौंकाने वाली है। शोक संतप्त परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। अपराधियों को कानून का डर नहीं रहा। पंजाब सरकार बुरी तरह से विफल रही है। पंजाब में अब कोई सुरक्षित नहीं है ▪️

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here