राजेश इंदौरा फेफाना
नोहर फीडर में दुरुस्ती के बाद बीती मध्यरात्रि से नहराना हेड से पानी प्रवाह किया गया। शुक्रवार शाम को फेफाना हेड पर 130 क्यूं पानी की आवक थी। बता दें हरियाणा द्वारा बुधवार से बरवाली नहर में से दिया जा रहा 100 क्यूं पानी बंद कर नोहर फीडर में छोड़ दिया।

नतीजन बरवाली में से हिस्से के 106 में से मिलना बंद हो गया ओर छोड़े गये 130 को नोहर फीडर के निर्धारण 226 क्यूं में शामिल कर दिया। बता दें नोहर फीडर 226 ओर बरवाली से 106 मिलने से कुल 332 क्यूं पानी मिलना चाहिए।

लेकिन मात्र 332 में से लगभग 100-150 तक ही दिया जाता है। विभाग ने हरियाणा को इस बार 200 की बजाए 300 क्यूं पानी देने की डिमांड भेजी है। वही नोहर फिडर दरार आने पर हरियाणा सिंचाई विभाग ने 50 क्यूसेक पानी कम करके 70 क्यूसेक पानी बरवाली नहर में छोड़ा है।
जल संसाधन विभाग ने नोहर प्रणाली का रेगुलेशन जारी किया है।
बता दें कि नहर टूटने से 7 नवंबर का जसाना वितरिका के पूरे सप्ताह के किसानों की बारियां पिट गई थी दूसरे रेगुलेशन 7 नवंबर शाम से 15 तक
के प्रथम वरीयता में चल रहे भगवान कर्मशाना, ढंढेला माइनर के किसानों की चार दिन बारिया पिट चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि अगस्त माह में केंद्र सरकार द्वारा नोहर फीडर में पानी की अनुपलब्धता के कारणों की जांच के लिए गठित टीम ने हरियाणा में 27 किमी नोहर फीडर नहर की खस्ता हालत पर चिंता जताते हुए मरम्मत करवाने की मांग रिपोर्ट में शामिल कर पेश करने का आश्वासन दिया था ।