9.3 C
London
Wednesday, March 29, 2023

श्रीमती रुक्मणि रियार ने हनुमानगढ़ में दूसरी महिला व जिले की 21वीं जिला कलेक्टर के रूप में किया पदभार ग्रहण

- Advertisement -
- Advertisement -

बनीं रुक्मिणी रियार:कई कार्यालयों का किया निरीक्षण, अधिकारियों ने किया स्वागत

हनुमानगढ़, 07 नवंबर।

जिले की नई जिला कलेक्टर एवं आईएएस अधिकारी श्रीमती रुक्मणि रियार ने सोमवार सुबह जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, हनुमानगढ़ पद पर पदभार ग्रहण किया। श्रीमती रियार सुबह करीब साढ़े 10 बजे जिला कलेक्ट्रेट पहुंची और 10.35 पर पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद श्री अशोक असीजा, एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया और सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई ने जिला कलेक्टर को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।

गौरतलब है कि श्रीमती रुक्मणि रियार जिले की 21 वीं जिला कलेक्टर हैं और महिला जिला कलेक्टर के रूप में जिले की दूसरी जिला कलेक्टर हैं। इससे पहले वर्ष 2009 में श्रीमती मुग्धा सिन्हा जिले में पहली महिला जिला कलेक्टर रही थीं। 2012 बैच की आईएएस अधिकारी श्रीमती रूक्मणि रियार इससे पहले बूंदी और श्रीगंगानगर जिले की जिला कलेक्टर रह चुकी हैं। हाल ही में इनका श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर पद से तबादला हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर के पद पर हुआ था।

बता दें कि मसूरी में आईएएस की ट्रेनिंग के बाद

 

श्रीमती रियार की राज्य में वर्ष 2014 में पहली पोस्टिंग बांसवाड़ा में सब डिविजनल ऑफिसर के पद पर हुई। उसके बाद एडिशनल कमिश्नर एंड एक्स ऑफिशियो एमडी टीएडी, डूंगरपुर में सीईओ जिला परिषद के पद पर रह चुकी हैं। इसके बाद बूंदी जिला कलेक्टर बनीं। तत्पश्चात स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी में जॉइंट सीईओ, उसके बाद रीको में एडिशनल कमिश्नर बीआईपी एंड एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और श्रीगंगानगर में जिला कलेक्टर पद पर रहीं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here