किसानों कर रहे हैं रणनीति
फेफाना –
नोहर फीडर में निर्धारित 332 क्यूसेक पानी की मांग को लेकर संयुक्त किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में चक सात जेएसएन में 125 दिनों से चल धरनें पर बुधवार को किसानों की बैठक हुई।

किसानों ने विभाग द्वारा सुनवाई न करने पर रोष व्यक्त करते हुए सर्वसम्मति से 6 नवंबर को जेल भरो आंदोलन करने का एलान किया है। सुत्रो की मानें तो किसान चक्का जाम भी कर सकते हैं।
बैठक में पूर्व प्रधान अमरसिंह पूनियां,गोपीराम स्वामी पंस समिति सदस्य रमेश बेनीवाल,सरदार गुरमेल सिंह,समिति अध्यक्ष रामकुमार सहारण, गुरविंदर,बोहड सिंह, रमेश घणघस,ओमप्रकाश गोदारा, बलवंत सहारण, कांशीराम ढुकिया, भागीरथ,लिलूराम, पुरखाराम,भीमसेन, रामकुमार सहारण, ओमप्रकाश सहारण सहित किसान मौजूद थे ।
जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने के लिए किसानों को अलग अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं। किसानों का शिष्टमंडल जेल भरें आंदोलन को लेकर गुरुवार को प्रशासन को ज्ञापन देंगे।