नोहर प्रदीप शर्मा
नोहर शहर में काफी दिनों से बाईक सवार युवकों ने बड़ी दहशत मचा रखी है ! बहुत सारे युवा जिनमें ज्यादातर कम उम्र के लड़के फुल स्पीड में बाईक के साथ खुद चिल्लाते हुए और बुलेट जैसे बाईक से पटाखे बजाते हुए शहर की गलियों से निकलते है ! एक मोटरसाईकिल पर तीन तीन – चार चार लड़के , बिना हेलमेट और नियमों को ताक पर रखकर चलते हैं ! जिससे वे स्वयं को और राहगीरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं !
दीपावली की रात्रि में भी बाइकर्स गैंग ने ग्रुप बनाकर सेक्टर नंबर 5 श्री राम वाटिका बाजार और अन्य जगहों पर पूरे नोहर में हुड़दंग मचा रखा था जिस पर जागरूक लोगों ने जब वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करना चालू कर दिया तब कुछ हद तक लगाम लगी आखिरकार नोहर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के सामने पूरे दिन यह बाईकर्स पटाखे बजाते हुए ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई नही देते हैं तो इन पर कार्रवाई क्यों नहीं होती अगर इनकी वजह से शहर का सौहार्द पूर्ण वातावरण खराब होता है तो यह जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों और प्रशासन व पुलिस की बराबर की साझेदारी जनता जनार्दन मानती है सूत्रों की माने तो
एक घटना कल दोपहर को घंटाघर रोड़ पर जैन उपासरे के पास घटित हुई जब दो लड़के शराब के नशे में घंटाघर की तरफ जा रहे थे और चलते हुए कुछ राहगीरों को पीछे से टक्कर मार दी शुक्र ये रही की किसी को कोई भारी चोट नही आई लेकिन जब आस पास के लोगो ने उनको समझाने की कोशिश की तो भयंकर रूप से उन पर ही हावी हो गए और उन्हे समझा रहे शहर के जाने पहचाने व उम्र दराज व्यक्ति के साथ तो गाली गलोच व मारा मारी करने पर उतारू हो गए कम से कम एक घंटे तक चले हो हल्ले व झगड़े को बड़ी मुश्किल से शांत कर लड़को को रवाना किया गया !
ये तो ठीक वही बात हुई एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी!
ये तो साधारण सी घटना है ऐसी घटनाओं के तो नोहर के लोग आदि हो गए हैं !
सभी जागरूक लोगों और सामाजिक व व्यापारिक संगठनों ने विचार विमर्श कर सबसे अनुरोध किया है कि इन बाईक राईडरो पर लगाम हेतु शहर में एक जन आक्रोश रैली निकालते हुए कानून व्यवस्था कायम करने के लिए जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन देकर इन्हे पाबंद करवाया जाना चाहिए!*
अन्यथा किसी बड़े नुकसान के लिए तैयार रहिएगा !