नोहर
नोहर रिलीफ सोसायटी के संस्थापक परमानंद मूंदड़ा की स्मृति में मूंदड़ा परिवार के सौजन्य से भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई राजस्थान एवं जिला अंधता निवारण समिति हनुमानगढ़ की ओर से 1 नवम्बर को राजकीय चिकित्सालय में निशुल्क नेत्र ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। सोसायटी के ओम चौधरी ने बताया कि कैंप में जांच व भर्ती का कार्य 1 नवम्बर को सुबह 9 बजे होगा। विशेषज्ञ चिकित्सक आंखों के ऑपरेशन करेंगे। रोगियों के रहने, भोजन, जांच, दवाइयों की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। कैंप में शुगर, अधिक ब्लड प्रेशर के रोगियों के ऑपरेशन नहीं होंगे।
मरीजों के साथ आने वाले सहयोगियों के खाने की व्यवस्था इंदिरा रसोई में रहेगी, जिसका भुगतान संस्था करेगी।
ऑपरेशन करवाने वाले रोगी धुले हुए साफ कपड़े पहनकर व आधार कार्ड की फोटोकॉपी साथ लेकर आएं।