DGP पंजाब भावरा के मुताबिक मूसा हत्याकांड ब्रेकिंग
Sidhu Moose Wala Shot Dead: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में DGP ने किए बड़े खुलासे, लॉरेंस गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी, 3 तरह के हथियारों से हुआ हमला
4:30 घर से निकले
कार में गनमैन नहीं थे, 2 प्राइवेट व्यक्ति थे।
5:30 वारदात हुई, 2 कार पीछा कर रही थी। सामने से हुई फायरिंग
हत्याकांड में 3 अलग-अलग बोर की गोलियां बरामद हुई।*
पंजाब पुलिस के 4 कमांडों मूसा की सुरक्षा में थे। जिनमें से 2 वापिस ले लिए गए थे।
आज मुसेवाला कमांडो को घर पर ही छोड़ गए थे, कमांडों को कहा था कि अब आपको आने की जरूरत नहीं है।*
मूसावाले के पास निजी बुलेटप्रूफ गाड़ी भी है, मगर आज उस गाड़ी को भी छोड़ कर दूसरी ले गए।*
डीजीपी ने जानकारी दी है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है. यह पूरे मामले की जांच करेगी. डीजीपी ने कहा कि कनाडा में बैठे लॉरेंस विश्नोई गैंग के सदस्य लकी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. डीजीपी ने बताया है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में तीन अलग-अलग बोर के हथियारों को इस्तेमाल किया गया है. डीजीपी ने यह भी कहा है कि सिद्धू मूसेवाला रविवार को अपनी बुलेटप्रूफ कार साथ नहीं ले गए थे. इसके अलावा वह अपने दो कमांडो को भी नहीं ले गए थे.
पूरे हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है।