9.1 C
London
Wednesday, March 29, 2023

हनुमानगढ़ में शुरू होगी मूंग की सरकारी खरीद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

- Advertisement -
- Advertisement -

जिले में 12 लाख क्विंटल मूंग समर्थन मूल्य पर खरीदने का लक्ष्य तय

हनुमानगढ़ न्यूज

क्षेत्र के किसानों के लिए अच्छी खबर है जिले में मूंग की सरकारी खरीद 1 नवंबर से शुरू होगी। सहकारिता विभाग के माध्यम से राजफैड द्वारा समर्थन मूल्य (7725 रुपए प्रति क्विंटल) पर खरीद की जाएगी। इस बार राज्य सरकार ने जिले में 12 लाख क्विंटल मूंग समर्थन मूल्य पर खरीदने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए 10 केंद्र बनाए गए हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी। प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जाएगी। सहकारिता विभाग की गाइडलाइन के अनुसार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय संबंधित किसान को जन आधार कार्ड नंबर, खसरा गिरदावरी की प्रति एवं बैंक पासबुक की प्रति पंजीयन फार्म के साथ अपलोड करनी होगी।

गिरदावरी के बिना रजिस्ट्रेशन अमान्य होगा। ई-मित्र केंद्र पर जाकर काश्तकार पंजीयन करवा सकेंगे विभाग के अधिकारियों ने पंजीयन के समय सावधानी बरतने की अपील की है। किसान एक जन आधार कार्ड में अंकित नाम में से जिसके नाम गिरदावरी होगी उसके नाम से एक रजिस्ट्रेशन ही करवा सकेगा। किसान इस बात का विशेष ध्यान रखे कि जिस तहसील में कृषि भूमि में उसी तहसील के कार्यक्षेत्र वाले खरीद केंद्र पर उपज बेचान के लिए पंजीकरण कराएं। दूसरी तहसील में पंजीकरण मान्य नहीं होगा। पंजीकृत मोबाइल नंबर से जन आधार कार्ड लिंक हो जिससे समय पर तुलाई दिनांक की सूचना मिल सके। किसान प्रचलित बैंक खाता संख्या सही दे ताकि ऑनलाइन भुगतान के समय किसी प्रकार की परेशानी किसान को नहीं हो।

सरकारी खरीद शुरू होने से बाजार भाव बढ़ेंगे, किसानों को प्रति क्विं. 1500 रुपए का होगा लाभ

जिले में मूंग की सरकारी खरीद शुरू होने से किसानों को बड़ा आर्थिक लाभ होगा। केंद्र सरकार द्वारा मूंग का समर्थन मूल्य 7725 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। वर्तमान में औसत बाजार भाव 6 हजार से 6400 रुपए प्रति क्विंटल चल रहे हैं। यानि प्रति क्विंटल 1300/ से 1700 रुपए का आर्थिक नुकसान हो रहा है। समर्थन मूल्य पर खरीद: प्रारंभ होने से किसानों को लगभग 1500 रुपए प्रति क्विंटल ज्यादा मिलेंगे। साथ ही सरकारी खरीद शुरू होने के बाद मंडियों में व्यापारियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। इससे बाजार भाव में भी तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। अच्छी क्वालिटी का मूंग सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदेगी। इससे काश्तकारों को पूरे दाम मिल सकेंगे।

 

राजफैड ने जिले में मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीद करने के लिए 10 केंद्र स्थापित किए हैं। सहकारिता विभाग के अधिकारियों के अनुसार नोहर, भादरा, रावतसर, पल्लू, पीलीबंगा, गोलूवाला, टाउन, जंक्शन, टिब्बी, संगरिया में खरीद केंद्र बनाए गए हैं। वहीं मूंगफली की सरकारी खरीद के लिए तीन सेंटर स्थापित किए गए हैं। पल्लू, रावतसर व नोहर केंद्र बनाए गए हैं। गत वर्ष मूंगफली खरीद के

तैयारी पूरी, किसान करवा सकेंगे ऑनलाइन पंजीयन

 

मूंग की खरीद के लिए 10 और मूंगफली की खरीद के लिए तीन केंद्र स्थापित, उत्पादन का 25 प्रतिशत खरीदेंगे, जन आधार कार्ड होगा अनिवार्य

लिए कुल 4 केंद्र थे। इस बार टिब्बी में केंद्र नहीं बनाया गया है। सहकारिता विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिले में इस बार लगभग 50 लाख क्विंटल मूंग का उत्पादन होने की उम्मीद है। सरकार कुल उत्पादन का 25 फीसदी समर्थन मूल्य पर खरीद करेगी। यानी जिले में कुल 12 लाख कोई परेशानी न हो। क्विंटल मूंग सरकारी दर पर खरीदने का लक्ष्य तय किया गया है।

जिले में मूंग की सरकारी खरीद संबंधी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरुवार से किसान ऑनलाइन पंजीयन करवा सकेंगे। जिले में मूंग की खरीद के लिए 10 और मूंगफली की खरीद के लिए 3. केंद्र बनाए गए हैं। रजिस्ट्रेशन के समय किसान विशेष सावधानी बरतें ताकि

अमीलाल सहारण, उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, हनुमानगढ़

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here