आरोपियों का पूछताछ के लिए 5 दिन का रिमांड
फेफाना नोहर
नकली डीएपी मामले में नोहर पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। नोहर पुलिस ने रामजी लाल सहू पुत्र ठाकराम सहू निवासी खुइयां व मेघाना निवासी सुभाष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को। मुखबिर की सूचना पर पकड़ा था। गिरफ्तार दोनों
आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने उन्हें 5 दिन के रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जाएगी।
थाना प्रभारी नरेश गेरा ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमे निरंतर छापामारी कर रही थी। रिमांड अवधि के दौरान दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरोपी सुभाष नामी कंपनियों के कट्टों की सप्लाई करता था। उसने 800 खाली कट्टे रामजी लाल को सप्लाई किए थे। नरेश गेरा ने बताया कि इन लोगों ने किन-किन लोगों को नकली खाद बेची है, पुलिस उसकी डिटेल जुटा रही है। अगर ऐसा कोई किसान जिससे
धोखाधड़ी हुई है तो वह पुलिस को जानकारी दे सकता है। विदित रहे कि वार्ड नंबर एक स्थित एक मकान में गत दिनों पुलिस व कृषि भी बड़े पैमाने पर सप्लाई करते थे। विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा था। मौके पर पुलिस ने नामी कंपनियों के कट्टों में भरी भारी मात्रा में नकली डीएपी बरामद की थी। इसके बाद पुलिस ने खुइयां निवासी रामजीलाल सहु के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए रामजीलाल की खुद की पेस्टीसाइड की दुकान गांव खुइयां में है। पुलिस पूरे मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी हुई है। पुलिस ने खुइयां गांव में छापा मारकर दो अलग-अलग गोदामों से भारी मात्रा मे नकली डीएपी बरामद की थी। पुलिस ने इस मामले में ठाकर राम सह व हरिराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
ठाकर राम व रामजीलाल पिता-पुत्र हैं। दोनों बाप-बेटे लंबे समय से इस धंधे से जुड़े हैं। खुइया पुलिस ठाकरराम व हरिराम की तलाश में जुटी है। पिता पुत्र नकली डीएपी बनाकर क्षेत्र के अलावा हरियाणा, पंजाब में भी बड़े पैमाने पर सप्लाई करतें थे।
किसान नेता मंगैज चौधरी ने कहा कि
क्षेत्र के अनेक किसान संगठनों में भी गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने अगर समय रहते पूरे मामले में कड़ी से कड़ी जोड़कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो कृषि विभाग कार्यालय का अनिश्चितकालीन घेराव किया जाएगा।