9 C
London
Saturday, April 1, 2023

चीन में मरते दम तक करेंगे राज जिनपिंग लगातार तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बने शी जिनपिंग

- Advertisement -
- Advertisement -

शी जिनपिंग तीसरी बार बने चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के नेता

जिनपिंग को लगातार तीसरी बार चीन का राष्ट्रपति बना दिया गया है. शी जिनपिंग ने अपनी नियुक्ति से पहले ही CPC की बैठक से अपने कई प्रतिद्वंदियों को बाहर कर दिया था. अब वह एक बार फिर चीन (China) की सत्ता के राजा बन गए हैं. एक हफ्ते तक चलने वाली 20वीं सीपीसी की बैठक में 2,296 प्रतिनिधियों ने 205 सदस्यीय केंद्रीय समिति का चुनाव किया था.।

जिनपिंग (Xi Jinping) अब मरते दम तक चीन के राष्ट्रपति बने रहेंगे. अब ऐसे में अंतरराष्ट्रीय राजनीति के तेजी से बदलने के आसार हैं. शी जिनपिंग पहले चीनी नेता हैं जिनका जन्म 1949 के बाद हुआ था, 1969 में काउंटी स्तर के पार्टी सचिव के रूप में शुरुआत की. उसके बाद 1999 में तटीय फ़ुज़ियान प्रांत के गवर्नर बनाए गए, फिर 2002 में झेजियांग और 2007 में बीजिंग प्रांत के पार्टी प्रमुख के पद पर कायम हुए.।

कई वरिष्ठ नेता हुए दरकिनार
पार्टी में नंबर दो के नेता एवं प्रधानमंत्री ली क्विंग समेत अधिकतर वरिष्ठ नेता या तो सेवानिवृत्त हो चुके हैं या वे केंद्रीय समिति में जगह नहीं बना पाए, जिसके कारण चीन की राजनीति एवं सरकार में बड़ी उथल-पुथल हुई। और तीसरी बार चुने जाने के बाद शी जिनपिंग निश्चित तौर पर काफी ताकतवर होकर उभरे हैं। ऐसे में आने वाले समय जिनपिंग का चीन पर एक छत्र राज होगा। इस बीच तीसरी बार प्रमुख चुने के बाद जिनपिंग ने मीडिया से कहा है कि चीन को दुनिया की और दुनिया को चीन की जरूरत है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here