फेफाना/ चारणवासी
शनिवार को विधायक अमित चाचाण, प्रधान सोहन ढिल्ल सहित जनप्रतिनिधियों ने नव क्रमोत्रत राउमावि के उद्घाटन के साथ-साथ केंद्र की नाबार्ड योजना से बनने वाले चार कक्षों की नींव सांसद की अनुपस्थिति में ही रख दी। जिससे सांसद के साथ ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की। बता दें कार्यक्रम में सांसद
राहुल कस्वां को बुलाना दूर की बात शिलान्यास पट्टी पर नाम तक नहीं लिखवाया जिससे ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है।

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर किया व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की पेश किया। कांग्रेस कार्यक्रताओं ने विधायक व प्रधान को चांदी का मुकुट, राजस्थानी पगडी पहनाई ओर आए अन्य जनप्रनिधियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।
भूतपूर्व सरपंच हरीसिंह सिहाग ने नव क्रमोत्रत स्कूल में कर्मचारी आवास ओर गांव में पक्की गलियों की कमी के बारे रा.उ.मा. विद्यालय चारणवासी में नाबार्ड RIDF XXVIII के अन्तर्गत 43.62 लाख की लागत से बनने वाले 4 कमरों का शिलान्यास विधायक अमित चाचाण, पंचायत समिति प्रधान सोहनलाल ढिल, जिला परिषद सन्तोष नायक, पंचायत समिति सदस्य रिटा बिजारणीया, ग्राम पंचायत मलवानी सरपंच यशोदा सहारण सहित गणमान्य नागरिकों ने सामूहिक रूप से किया।
विधायक अमित चाचाण ने पंचायत को विकास कार्य के लिए दस लाख रू व प्रधान सोहनलाल ढिल ने मार्च बाद स्कूल में कर्मचारी आवास और गलियां पक्की करने का बजट देने का आश्वासन दिया।
किसान सुरजीत सिहाग ने ढाणी तक जल जीवन मिशन के
तहत पाइप लाइन डलवाने की मांग को लेकर विधायक को ज्ञापन दिया।
पत्रकारों से रूबरू हुए विधायक ने बताया कि थे। शिलान्यास या लोकार्पण कार्य तुरन्त बनते हैं। किसी को न बुलाना जैसी मंशा नहीं हैं। सिंचाई थाने का नोहर फीडर पर असर के सवाल पर बताया कि राजस्थान में एक मात्र सिंचाई थाना हैं हरियाणा में गस्त कर पानी चोरी रोकना पुलिस के पास क्षेत्राधिकार नहीं हैं। बाकी कमेटियां जांच कर रही हैं।
ये रहे उपस्थित-

मंच संचालन हरीसिंह सिहाग ने किया। सरपंच यशोदा सहारण,सरपंच जिंद्रपाल गोदारा (रतनपुरा), सरपंच प्रतिनिधि श्योवीर ज्याणी, वार्ड पंच मीरा वर्मा, भूतपूर्व सरपंच माडूराम सहारण, भूतपूर्व सरपंच हरि सिंह सिहाग व पंस, जिप सदस्य सहित एसीबीईओ तेजपाल शर्मा, जगदीश कालेरा, विकास सहारण, रोहतास मेहरा, सुरजीत सिहाग, तिलोक राम नाई, गोविंद शर्मा, विजय सहू, ओमप्रकाश खोथ, लालचंद खीचड़, ख्याली राम मेहरड़ा, हरी
सिंह खोथ, प्रभू दयाल सोलडा, धर्मपाल निमीवाल, सहित पंस, जिप सदस्य मौजूद
सांसद हुए नाराज-

स्कूल में नाबार्ड योजना में स्वीकृत 44 लाख रू की राशि चार कक्षों को निर्माण होगा। योजना केंद्र सरकार से जुड़ी होने के बावजूद शिलान्यास समारोह में सांसद राहुल कस्वां को बुलाना तो दूर की बात शिलान्यास पट्टी पर नाम तक नहीं लिखाया गया। विधायक की परपंरा गलत है।
सांसद राहुल कस्वां बुलाया न सूचना दी। डीईओं व जिला कलेक्टर को पत्र लिख दिया हैं। विधायक महोदय गलत विचार निति से खुद प्रोटोकॉल तौडकर कार्य कर रहे हैं। इससे पहले जल जीवन मिशन योजना का अनुचित उदघाटन कर चुके हैं। अधिकारी ट्रांसफर के भय से दबाव में कार्य कर रहे हैं। ये परपंरा गलत हैं।