नोहर
जयपुर में आयोजित 26 वे राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में गोगामेड़ी सरपंच बालयोगी महन्त रूपनाथ को शिक्षा विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग, गृह व उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव, अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा पीके गोयल, शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल व आयुक्त राज्य परियोजना निदेशक स्कूल शिक्षा मोहन यादव ने प्रदान किया।
राज्य सरकार की भामाशाह सम्मान योजना में 1 करोड़ से अधिक की राशि राजकीय विद्यालयो में योगदान पर शिक्षा विभूषण पुरस्कार महन्त रूपनाथ को दिया गया है। उन्होंने राउमावि गोगामेड़ी में लगभग 2 करोड़ 2 लाख की लागत से विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी भवन का निर्माण करवाया। गोगामेड़ी गांव में मुख्यमंत्री जनसहभागिता में स्वयं तथा सेवानिवृत होने
वाले कर्मचारियों व भामाशाहों के साथ राजकीय विद्यालयों में 4 कमरों का निर्माण करवाया तथा विद्यालयों में, पार्क, पेयजल टैंकी, इंटरलॉकिंग सड़क व कई निर्माण कार्यों हेतु लगभग 50 लाख रुपए खर्च किये। महन्त जी ने राज्यस्तरीय ओलम्पिक खेल आयोजन में 10 लाख का योगदान एवं भोजन व्यवस्था व रा उ मा वि गोगामेड़ी
पढ़ने वाले बच्चों के लिए निशुल्क बस परिवहन सेवा की व्यवस्था की थी। सामान्य शिक्षा और संस्कृत शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 17 से 19 वर्ष में समस्त खर्चे का वहन किया। सरकारी स्कूल के बच्चों को प्रति वर्ष निःशुल्क ड्रेस, गर्म वस्त्र, बैग, जूते आदि वितरण करते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चो की तैयारी हेतु

अत्याधुनिक निःशुल्क लाइब्रेरी, परीक्षा केंद्रों तक निःशुल्क परिवहन सुविधा तथा सरकारी योजनाओं, प्रतियोगी परीक्षाओं, सरकारी दस्तावेजों इत्यादि कार्यों के लिए निशुल्क ई मित्र केंद्र, आधार पंजीयन केंद्र का संचालन किया जा रहा है। जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं के विवाह में कन्यादान के रूप में सहयोग राशि दी जा रही है। सार्वजनिक स्थानों जैसे गोगाजी स्मारक, राजकीय विद्यालय, शमशान भूमि, प्याऊ, खेल मैदान, पंचायत, पशु चिकित्सालय, बस स्टैंड व अन्य मुख्य स्थानों पर लगभग 15 हजार छायादार व फलदार पौधे वितरित कर वृक्षारोपण करवाया व इनकी नियमित देखभाल की व्यवस्था की। गांव में मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाए। सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया गया। इंटरलॉक गलियां व पानी निकासी हेतु सुचारू व्यवस्था की गई। निःशुल्क जिम सेंटर व्यवस्था करवाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 4 बीघा भूमि चिकित्सा विभाग को दान की।