रोहताश सैनी नोहर
ऐलनाबाद के सिटी आई केयर को ग्लोबल हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवॉर्ड 2022 से सम्मानित किया गया है। प्रसिद्ध पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उक्त सम्मान दिल्ली के होटल रेडिसन ब्लू में सिटी आई केयर सेंटर के आनंद सैनी को भेंट किया।
यहां गाला इवेंट में सिटी आई केयर को नेत्र चिकित्सा क्षेत्र में उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तथा ऐलनाबाद व नोहर के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई सालों से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजन करने पर एवं आंखों से जुड़ी बीमारियों का निवारण के लिए समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए दिया गया।
अस्पताल अब तक अनेक जरूरतमंदों को आंखों की रोशनी दे चुका है और समय-समय पर सामाजिक सरोकार से जुडे कार्य में भी अग्रणी रहता है। हॉस्पिटल संचालक विनोद सैनी व आनंद सैनी ने बताया कि यह अवार्ड क्षेत्र की जनता को समर्पित है। हम इसी तरह आगे और मेहनत करते रहेंगे व उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधा बनाए रखेंगे।
नोहर के युवा आनंद सैनी ने इस इवेंट के पाटनर फर्स्ट इंडिया न्यूज़, भारत 24 एवं प्राइम टाइम मीडिया का आभार व्यक्त किया।