11.5 C
London
Thursday, March 23, 2023

पीटीआई भर्ती परीक्षा एक ही पुस्तक से 73 प्रश्न आए, जांच कराने की मांग

- Advertisement -
- Advertisement -

हनुमानगढ़ –

पीटीआई भर्ती परीक्षा से संबंधित एक पुस्तक को लेकर जांच की मांग उठने लगी है। इसको लेकर सोमवार को पीड़ित ने अधीनस्थ चयन बोर्ड के सचिव को कलेक्टर के जरिए ज्ञापन भेजा है। अजय कुमार ने बताया कि 25 सितंबर को पीटीआई भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हुई थी। इस भर्ती के लिए ‘अभ्यास’ नाम से एक पुस्तक मानविंदर भादू, द्रोणाचार्य आरडी सिंह के सान्निध्य और टांटिया यूनिवर्सिटी के डीन डॉ. सुरजीतसिंह कस्वां के मार्गदर्शन में तैयार कर विकास एंड सरोज प्रिंटर से प्रकाशित की गई थी। यह पुस्तक परीक्षा से 15 दिन पहले शहर में कुछ चुनिंदा बुक स्टोर पर बिक रही थी। खास बात है कि परीक्षा के कुल 120 प्रश्नों में से 51 प्रश्न इस एक ही पुस्तक में से शामिल किए गए। बहुत से प्रश्नों की इस पुस्तक में बार-बार पुनरावृत्ति की गई है, जो परीक्षा में आए। इसलिए इस पुस्तक और प्रश्नपत्र बनाने वालों की जांच होनी चाहिए।

पीटीआई सीधी भर्ती परीक्षा में पहली पारी में 78.10 अभ्यार्थी हुए थे शामिल

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की जा रही पीटीआई सीधी भर्ती की पहली पारी की परीक्षा में 78.10 अभ्यार्थी शामिल हुए। 5546 पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की गई। दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी। परीक्षा का आयोजन केवल जयपुर में हो रहा है। परीक्षा के आयोजन के लिए 143 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें पहली पारी में परीक्षा के लिए 53525 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे, जिसमें से 41577 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 11658 ने परीक्षा नहीं दी।

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग

परीक्षा 460 अंकों की होगी। प्रश्रपत्र.1 अधिकतम 200 अंकों का होगा और 100 मल्टीपल चॉइस बेस्ड सवाल पूछे गए

जबकि प्रश्रपत्र-2 में  260 अंकों का और 130 मल्टीमल सवाल पूछे गए। वहीं परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी थी। स्पोट्र्स या टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अधिकतम 40 अंक दिए जाएंगे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here