10.9 C
London
Thursday, March 30, 2023

वीणा देशराज चारण बनी श्री करणी माता मंदिर ट्रस्ट फेफाना की नई अध्यक्ष

- Advertisement -
- Advertisement -

वीणा देशराज चारण बनी श्री करणी माता मंदिर ट्रस्ट फेफाना की नई अध्यक्ष

राजेश इंदौरा फेफाना –

श्री करणी माता मंदिर ट्रस्ट की बैठक करणी माता मंदिर में हुई जिसकी अध्यक्षता सरक्षक शंकर दान ने की ।

जिसमें सामाजिक कार्य सहित अन्य गांव के विकास कार्य के लिए चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में पूर्व अध्यक्ष पद पर रहे दिवंगत देशराज चारण को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि समाजसेवी भामाशाह

देशराज चारण द्वारा गांव व मंदिर ट्रस्ट में किए गए कार्यों को कदापि भूलाया नहीं जा सकता

समाजसेवी भामाशाह देशराज चारण की गांव के सामाजिक कार्यों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी।

हमेशा मंदिर ट्रस्ट के सदस्य भी उनके नक्शे कदम पर चल कर समाज के हित के लिए कार्य करती रहेगी। इस दौरान बैठक में सर्वसम्मति से

अध्यक्ष पद के लिए वीणा देशराज चारण को श्री करणी माता मंदिर ट्रस्ट का

वीणा देशराज चारण

सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाने पर वीणा देशराज चारण ने कहा कि जिस तरह से मेरे पति देशराज चारण ने समाज हित के लिए धार्मिक कार्यों सहित अन्य सामाजिक कार्यों के लिए समाज सेवा की थी उसी तरह मै भी सभी को साथ लेकर कार्य करती रहूंगी। मेरे लिए ये सबसे बड़ी जिम्मेदारी रहेगी।

आपकों बता दें कि इससे पहले श्री करणी माता मंदिर ट्रस्ट फेफाना के अध्यक्ष देशराज चारण थे

देशराज चारण द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के लिए समाज व गांव के लोग उन्हें हमेशा याद करते रहेंगे।

एक सड़क हादसे में उनकी मौत के बाद पद खाली हो गया था लगातार चारण परिवार व ग्रामीणों के आग्रह व एक लिखित प्रस्ताव सर्व सहमति से पास करके वीणा देशराज चारण को सहमति के लिए उनके पास भिजवाया गया था,

श्रद्धांजलि अर्पित करते ग्रामीण

उसके बाद वीणा देशराज चारण ने अध्यक्ष पद के लिए अपनी सहमति दे दी ।

श्री करणी माता मंदिर ट्रस्ट की कमेटी अब इस प्रकार होंगी।

अध्यक्ष – वीणा देशराज चारण

उपाध्यक्ष – राजीव चारण

सचिव – मनोज कुमार

कोषाध्यक्ष – सुशील बारहट

इसके अलावा कार्यकारणी सदस्य किशोर भाटी,आनन्द चारण,नवीन चारण,विक्रम रतनू,गणेश बारहट,सवाई भाटी,दिनेश सामोर,राजेश गाड़ण वहीं विशेष आमंत्रित सदस्य

कानसिंह गोगामेड़ी,नवीन चारण,मोहन चारण,सोनू सामौर,मिठू रतनू,ओमी रतनू,पवन दान चारण व संदीप नाई को बनाया गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here