पीड़ित ने गोगामेड़ी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया, चार-पांच दिन पुरानी बताई जा रही घटना
नोहर
गांव बडबिराना के एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। घटना चार-पांच दिन पुरानी
बताई जा रही है। बताया जाता है कि बडबिराना गांव के युवक सुभाष चबरवाल को पास के गांव ढिलकी के कुछ युवकों ने फोन करके बुलाया और उसको एक होटल में ले जाकर बेरहमी से पिटाई की। जिसका वीडियो अब सामने आया है।
वायरल वीडियो में चार-पांच युवक सुभाष को
नंगा करके उसे पाइप व बेल्ट से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। दो-तीन युवकों ने युवक को पकड़ रखा है और अन्य जने उसे पाइप व बेल्ट से पीट रहे हैं। बताया जाता है कि युवक है पास के एक गांव में एक विवाहित महिला के संपर्क में था। महिला की आवाज में फोन कर गांव बुलाया और उसकी बेरहमी से पिटाई की। मारपीट में युवक के शरीर पर अनेक जगह गंभीर चोटें आई हैं।
पीड़ित युवक ने बताई पूरी घटना, कहा- तूने घटना के बारे में बताया तो वीडियो वायरल करेंगे
पीड़ित युवक सुभाष ने बताया कि उसे महिला के फोन से उसे फोन करके बुलाया गया
गांव में निश्चित स्थान पर पहुंचते ही चार-पांच लोगों ने उसे घेर लिया और उसे होटल के कमरे में ले गए। उसके कपड़े खोलकर बुरी तरह पीटा होटल में पीटने के बाद उसे खेत में ले गए। खेत में भी पूर्व में महिला के परिवारजनों ने युवक के परिवारजनों को उसकी पिटाई की। इसके बाद उसके इस बाबत बताते हुए युवक को समझाने की बात कही मगर परिवार वालों को सूचना दी गई। फिर भी युवक नहीं माना। इसके बाद परिवार व अन्य युवकों ने उसे जने पीट-पीटकर थक गए तो कल सुबह उसके परिवार वाले गांव में पहुंचे और उसे अपने पास ले गए घटना के बाद वह और उसके परिवार वाले पूरी तरह डर गए। इसलिए पुलिस को सूचना नहीं दी। वहीं
वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया गया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की उसके पास फोन आए तो उसे पूरे मामले की जानकारी मिली
गोगामेड़ी पुलिस ने 7 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया –
गांव बडबिराना निवासी सुभाष पुत्र रोहिताश जाट ने गोगामेड़ी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है कि करीब एक वर्ष पूर्व अरड़की निवासी एक विवाहित महिला से इंस्टाग्राम पर उसका संपर्क हुआ। गत दिनों उक्त महिला ने किसी दूसरे नंबर पर फोन करके उसे ढिलकी गांव अपने पीहर बुलाया
जहां पहुंचते ही किशन थोरी, रविंद्र मोठसरा, रमेश थोरी,
सुभाष, सतपाल, सोनू नायक, लाला ने उसे पकड़ लिया और बंधक बनाकर सुनसान जगह एक कमरे में ले गए। कमरे में ले जाकर उसके निवस्त्र कर लाठी व पाइप से बुरी तरह पीटा और उसे अधमरा कर छोड़ दिया। धमकी दी कि तूने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो तेरा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। बाद में परिजनों को सूचना मिलने पर वे मौके पर आकर युवक को ले गए। युवक ने नौहर के निजी अस्पताल में इलाज करवाया। पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की भी जांच कर रही है।