फेफाना
पत्नी के मायके जाने से परेशान युवक यहां जलदाय ने विभाग की पानी टंकी पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी एक माह पहले अपने पीहर सिरसा चली गई थी। इससे नाराज युवक सज्जन कुमार नायक ने ग्रामीणों से पत्नी को पीहर से लाकर देने की मांग कर दी। इसे ग्रामीणों ने समझाकर नीचे उतार लिया।

जानकारी के अनुसार फेफाना हेड वाटर वर्क्स की की क्षतिग्रस्त पानी की टंकी पर एक युवक के चढ़ने पर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए । सूचना मिलते ही फेफाना पुलिस थाना के प्रभारी मानसिंह गोदारा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।
इस दौरान थाना प्रभारी ने बातचीत करने की कोशिश की मगर युवक माना नहीं फिर

परिवार वालों को बुलाकर समझाइश करवाकर 1 घंटे की मशक्कत के बाद युवक के भाई ने उतारा।
इस ने दौरान पुलिस थाना से पहुंचे पुलिस कर्मियों ने थाना लाकर युवक को पूछताछ की तो उसने पत्नी के एक माह से अपने पीहर में बैठी होने तथा बार-बार आने का कहने पर नहीं आने की बात कही, जिस कारण से वह पानी की टंकी पर चढ़ गया। पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार युवक शराब के नशे में था, जिसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना देर शाम की है।
विभाग की लापरवाही –

जलदाय विभाग के कारण लगातार गांव के युवक चढ़कर विरु गिरी कर रहे हैं।
मगर विभाग लगातार घटनाओं के बाद भी टंकी की सीढ़ियों पर तारबंदी नहीं करवा रहे हैं वहीं काफी सालों से अनाज मंडी की साईड में वाटर वर्क्स की दीवार को तोड़कर अस्थाई आने जाने का रास्ता बना रखा है वहीं ठीक उसके पास में ही वाटर्स वर्क्स की टंकी बनी हुई है जिसे विभाग ने नकारा घोषित भी कर रखा है मगर फिर भी विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।