8.4 C
London
Friday, March 24, 2023

नाबालिग लडक़ी को बरामद करवाने की मांग लडक़ी को साजिश के तहत भगाने वालों पर बुआ-फूफा व दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग

- Advertisement -
- Advertisement -

अबोहर, 06 अक्तूबर (शर्मा/सोनू/चुघ/जगदीश शर्मा/सुरेन्द्र शर्मा):

सीडफार्म निवासी कुलविंद्र सिंह पुत्र दयाल सिंह वासी उत्तम सिंह नगर पक्का सीडफार्म की नाबालिग लडक़ी जो 12वीं कक्षा के पेपर देने के लिए गई थी और वापिस घर नहीं पहुंची। उसे एक साजिश के तहत भगाने वाले लडक़े धर्मप्रीत पुत्र मलकीत सिंह वासी सीडफार्म पक्का व लडक़े की बुआ रतनो बाई फूफा सुरजीत सिंह वासी जम्मू बस्ती दोस्त साहिल, डेनवीर, निशान सिंह के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है।

नगर थाना पुलिस ने लडक़ी के पिता के बयानों पर भांदस की धारा 363, 366ए के तहत ही मामला दर्ज किया है। लडक़ी के पिता ने साजिश रचने वाले आरोपियों के खिलाफ 120बी के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। लडक़ी के पिता का आरोप है कि पुलिस ने 30.09.22 को मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक लडक़ी को बरामद नहीं करवाया और न ही युवक को गिरफ्तार किया व न ही साजिश रचने वालों पर कार्यवाई की है।

उन्होंने कहा कि यदि उनकी बेटी के साथ कोई हादसा होता है तो उसकी जिम्मेवारी उक्त युवक बुआ फूफ व दोस्त होंगे। पुलिस जल्द से जल्द लडक़ी को बरामद करवाये नहीं तो धरना प्रदर्शन करेंगे। अबोहर के डीएसपी कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा। परिवार को इंसाफ दिलाया जायेगा। मामले की जांच जारी है।

फोटो: आरोपी युवक व नाबालिग लडक़ी फाईल फोटो व जानकारी देते माता-पिता।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here