8.7 C
London
Friday, March 24, 2023

फेफाना माइनर में चोरी करने वालो पर किसानों ने की कार्रवाई करने मांग

- Advertisement -
- Advertisement -

फेफाना –

बीती रात को फेफाना माइनर पर पानी चोरी करने वाले पर किसानों ने कार्रवाई करने को लेकर सिंचाई विभाग को ज्ञापन सौंपा है।

फेफाना माइनर के किसान इंद्राज शर्मा, इकबाल, जाकिर,

हेमराज बिजारणियां, कृष्ण बिजारणियां,रफीक,भानीराम, देवीलाल, हेतराम व बनवारी ने बताया कि बीती रात को फेफाना माइनर की किसानों की बारिया थी इस दौरान फेफाना माइनर में पानी कम होने पर किसानों ने गुडिया पुलिया के पास देखा तो सटका लगाकर पानी चोरी हो रही थी जब किसान पास पहुंचे तो सटका लेकर चोर फरार हो गया।

इस दौरान किसानों ने सिंचाई विभाग को चोरी होने की सूचना दी।

सूचना मिलते ही बुधवार सुबह सिंचाई विभाग के जेईएन विनोद मील व सिंचाई थाना के हेड कांस्टेबल जसवंत मय स्टाफ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की।

इस दौरान किसानों ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की हैं । किसानों के अनुसार आगे वाले किसान चोरी करके अपने खेतों में पानी लगा लेते हैं मगर टेल के किसानों को पीने का पानी भी नसीब नहीं होता है।

किसानों ने सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की हैं।

जेईएन विनोद मील ने बताया कि रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी उसके बाद अगर किसान के खेत में चोरी द्वारा अगर सिंचाई खेतो में हुई है तो सख्त कार्रवाई होगी।

 

करणी माता मंदिर ट्रस्ट में नई कार्यकारिणी गठित

फेफाना- करणी माता मंदिर फेफाना में नई कार्यकारिणी गठित की गई इस दौरान नए अध्यक्ष का चुनाव किया किया जिसमे वीणा देशराज चारण को मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष चुना गया और राजीव चारण को उपाध्यक्ष चुना गया सचिव मनोज चारण व कोषाध्यक्ष सुशील बारहट को चुना गया

इससे पहले मंदिर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष देशराज चारण को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

इस दौरान नवीन , चारण मिंटू , मोनू, मोहन चारण सवाई , नवीन चारण , गणेश, शक्ति सिंह गोगामेड़ी , ईश्वर सिंह निरंजन सिंह,आन्नद आदि भी उपस्थित थे

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here