11.5 C
London
Thursday, March 23, 2023

राजस्थान के बच्चे गणित में व गोवा वाले अंग्रेजी में अव्वल

- Advertisement -
- Advertisement -

राजस्थान के बच्चे गणित में व गोवा वाले अंग्रेजी में अव्वल

स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों में सीखने की क्षमता को परखने के लिए देशभर में कराए गए सर्वेक्षण में पंजाब और राजस्थान के बच्चों का ओवरऑल हर विषय में प्रदर्शन अच्छा रहा है गणित में पंजाब और राजस्थान के बच्चे आगे हैं, वहीं अंग्रेजी में गोआ के बच्चों ने बाजी मारी है छात्राओं की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन हर कक्षा और विषय में छात्रों से बेहतर है ये तथ्य नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) की रिपोर्ट में सामने आए
दरअसल शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही देशभर में कराए गए एनएएस-2021 की रिपोर्ट जारी की है इसे लेकर देशभर में तीसरी, पांचवीं, आठवीं और दसवीं के स्तर पर लर्निंग आउटकम का पता लगाने के लिए परीक्षा कराई गई थी यह परीक्षा 12 नवंबर, 2021 को देशभर में चुनिंदा विषयों को लेकर कराई गई थी इसमें देशभर के 1.18 लाख स्कूल शामिल हुए थे

पंजाब के बाद दूसरे नंबर पर राजस्थान
नेशनल अचीवमेंट सर्वे में कक्षा 3, कक्षा 5, कक्षा 8 , कक्षा 10 के बच्चों के लैंग्वेज, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, पर्यावरण विज्ञान, सामाजिक विज्ञान में बच्चों की क्षमता को परखा इसमें हर विषय में पंजाब पहले स्थान पर तो राजस्थान दूसरे स्थान पर रहा वहीं, कक्षा 3, 5 व 8वीं के बच्चों ने लैंग्वेज में अपनी प्रतिभा साबित की 10वीं के विद्यार्थियों का अंग्रेजी में प्रदर्शन बेहतर रहा जबकि सबसे खराब प्रदर्शन विज्ञान में रहा गणित की बात की जाए तो कक्षा 3 व 5वीं के बच्चों का 8वीं और 10वीं के बच्चों के मुकाबले प्रदर्शन बेहतर रहा

80 प्रतिशत बच्चों को स्कूल में ही पढ़ाई करना पसंद
सर्वे के मुताबिक, हर कक्षा और विषय में छात्राओं का प्रदर्शन छात्राओं से कहीं बेहतर रहा वहीं, कोरोना महामारी के दौरान घर पर पढ़ाई को लेकर पूछे गए सवालों में 80 प्रतिशत बच्चों ने माना कि स्कूल में पढ़ाई बेहतर तरीके से होती है 38 प्रतिशत ने माना कि उन्हें घर पर पढ़ाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा 45 प्रतिशत ने माना कि घर पर पढ़ाई करना खुशनुमा था। 24 प्रतिशत ने माना कि ऑनलाइन पढ़ाई क लिए उनके घर पर उपकरण नहीं थे 70 प्रतिशत ने माना उनके पास नई चीजें सीखने के लिए काफी समय था
नेशनल अचीवमेंट सर्वे
देश के स्कूलों की संख्या – 1,18,274
शिक्षकों की संख्या – 5,26,824
विद्यार्थियों की संख्या – 34,01,158
राजस्थान के स्कूलों की संख्या – 5,947
शिक्षकों की संख्या – 25,000
विद्यार्थियों की संख्या – 1,51,423

कक्षा 3 – लैंग्वेज

पंजाब – 355
केरल – 342
राजस्थान – 339

मैथ्स

पंजाब – 339
राजस्थान – 325

महाराष्ट्र – 316

एनवायर्नमेंट स्टडीज

पंजाब – 334
राजस्थान – 322
केरल – 318

कक्षा 5 – लैंग्वेज

पंजाब – 339
राजस्थान व चंडीगढ़- 326
मणिपुर- 322

मैथ्स
पंजाब – 316
राजस्थान – 306
मध्यप्रदेश – 296

एनवायर्नमेंटल स्टडीज
पंजाब – 310
राजस्थान – 304
मध्यप्रदेश- 297

कक्षा 8 – लैंग्वेज
पंजाब – 338
चंडीगढ़- 334
हरियाणा- 325

मैथ्स
पंजाब – 297
राजस्थान – 286
चंडीगढ़ – 285

साइंस
पंजाब – 287
चंडीगढ़ – 285
राजस्थान – 276

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here