Rajasthan Mobile yojana 2022:
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2022 में अक्टूबर से चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्टफोन दिए जाएंगे. यह योजना मुख्यमंत्री फ्री मोबाइल योजना के तहत चलाई गई है. इसका उद्देश्य महिलाओं को फ्री मोबाइल देना है. ये मुख्तमंत्री फ्री मोबाइल योजना कब से लागू होगी, और कब से महिलाओं को फ्री में मोबाइल दिये जायेंगे. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
आपको बता दें सरकार ने राजस्थान सरकार ने महिला मुख्यमंत्री फ्री मोबाइल योजना चलाई है. जिसका उद्देश्य महिलाओं को फ्री मोबाइल देना है. यह राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2022 अक्टूबर से शुरू की जाएगी. साथ ही 3 साल का फ्री इंटरनेट डाटा कॉलिंग और मैसेजेस की सुविधा दी जाएगी. और चिरंजीवी परिवारों की महिला मुख्य 3 साल तक इस स्मार्टफोन को यूज कर सकेंगी.
बता दें कि चिरंजीवी परिवारों की एक 1.35 करोड़ महिला मुखिया को फ्री स्मार्टफोन वितरण किया जाएगा. राज्य विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान चल रहे विपक्ष की ओर से उठाए गए सवाल में शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला ने बताया कि अब घर बैठे ही सरकार की सुविधा का लाभ पहुंचाने के लिए 1.35 करोड चिरंजीवी परिवार की महिला को मुख्य स्मार्टफोन दिए जाएंगे. वहीं इसके तहत महिलाएं सरकारी स्कीम का फायेदा ले सकेंगी. और इस फोन में सभी सरकारी एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकेंगी. इस साल 30 लाख स्मार्टफोन वितरण करने का दावा किया गया है.
बाकी बची महिला को अगले 2 साल में स्मार्टफोन दिए जाएंगे. इस योजना की शुरुआत 16 मई 2022 को की गई थी. वहीं 17 अगस्त को इस पर बात चर्चा शुरू हुई. और अब सरकार ने फैसले लेकर 3 वर्ष के लिए नए स्मार्टफोन का सारा खर्चा राज्य सरकार करेगी. वहीं राजस्थान की चिरंजीवी मुख्य महिलाओं को स्मार्टफोन का वितरण अक्टूबर से शुरू होगा.
अशोक गहलोत द्वारा बजट में मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना शुरू की थी. जिसके तहत राजस्थान के 1.35 करोड चिरंजीवी परिवारों की मुख्य महिलाओं को फ्री में स्मार्टफोन दिए जाएंगे. इस योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाले स्मार्टफोन में 3 साल तक फ्री इंटरनेट डाटा और कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी. और हां आपको बता दें कि इस योजना का लाभ केवल चिरंजीवी परिवारों की महिला मुख्य को ही मिलेगा.