8.7 C
London
Friday, March 24, 2023

जिन विद्यार्थीयों की नाच-गाने में रुचि है तो तैयार हो जाएं छात्रों को कला दिखानें पर मिलेगा इनाम

- Advertisement -
- Advertisement -

छात्रों को 5 मिनट में दिखानी होगी प्रतिभा जीतने पर कला उत्सव में मिलेगा इनाम

अजमेर

अगर नवीं से बारहवीं कक्षा में पढ़ाई के साथ साथ किसी विद्यार्थी की नाच-गाने में रुचि है तो तैयार हो जाएं। विद्यार्थियों की कला को निखारने के लिए शिक्षा विभाग कला उत्सव का आयोजन कर बेहरतीन मंच उपलब्ध कराने की तैयारी की है। 9 से 12वीं तक के सभी प्रतिभागियों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में कम से कम पांच मिनट का समय मिलेगा। यदि बेहतर प्रदर्शन करने में सफल हुए तो न सिर्फ विजेता बनेंगे, बल्कि एक विधा के दो विजेताओं को कला उत्सव इनाम भी मिलेगा। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देश पर कला उत्सव का आयोजन होगा। जिला स्तर पर 7 अक्टूबर को कार्यक्रम का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के ही विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। जिला स्तर पर विजयी छात्रों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी का अवसर मिलेगा। वहीं राज्य स्तर पर विजयी छात्र राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कला उत्सव में भाग लेंगे। विभाग के दिशा निर्देश के तहत प्रतियोगिता में एक छात्र व एक छात्रा को लेना आवश्यक है जिसमें विशेष रूप से दिव्यांग विद्यार्थी को प्राथमिकता देना है। इसके तहत संगीत, नाटक, नृत्य, दृश्य कलाएं व ललित कलाएं होगी। इसके पीछे विभाग का उद्देश्य सामान्य छात्र-छात्राएं, वंचित वर्ग से आए विद्यार्थी व दिव्यांग विद्यार्थी द्वारा एक साथ मंच उपलब्ध करना है जिससे पूर्वगामी सामाजिक रूढ़ियां टूटे।

फाइल फोटो

7 अक्टूबर को 10 श्रेणी में होगी प्रतियोगिता | यह प्रतियोगिता 10 कलाओं की श्रेणी में होगी, जिसमें एक छात्र व एक छात्रा शामिल होगी। इसमें शास्त्रीय संगीत, पारंपरिक लोक संगीत, अवनद्ध वाद्य, स्वर वाद्य, शास्त्रीय नृत्य, पारंपरिक लोक नृत्य, दृश्य कला द्विआयामी, दृश्य कला त्रि आयामी, स्थानीय खिलौने व खेल तथा नाटक (एकल अभिनय) को शामिल किया गया है। प्रतिभागियों का मूल्यांकन 100 अंक का होगा। इसके अलावा प्रस्तुति की अवधि 4 से 6 मिनट की तय की गई है। 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here