नोहर-
उपखंड प्रशासन व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति नोहर के संयुक्त तत्वावधान में शांति व अहिंसा निदेशालय द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर जारी कार्यक्रम के तहत नोहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना सभा व गांधी के प्रिय भजन किए गए ।
इस मौके पर ब्लॉक संयोजक रघुवीर सुधार ने बताया गांधीजी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग को प्रशस्त किया था,आज जरूरत हैं उन्हे अनुसरण करने की। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी श्वेता कोचर ने संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए क्योंकि गांधी जी का सादगीपूर्ण जीवन से हम स्वस्थ रह सकते हैं गांधी जी से प्रेरित होते हुए ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके निरोगी जीवन की धारणा को अनुसरण करते हुए राज्य को निरोगी रखने के लिए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से के आम जन को स्वस्थ रखने का जिम्मा लिया हैं । साहित्यकार भरत ओळा ने बताया की गांधी ने मजहब के नाम पर पारस्परिक स्नेह बनाये रखना ही गांधी को अपनाना हैं,गांधी जी सहित देश के अन्य महापुरुषों ने सदैव साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की प्ररेणा दी थी,इस अवसर पर चंद्रकला नायक ब्लॉक समिति सदस्य ने बताया कि यूएनओ ने गांधीजी के जयंती को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप मे घोषित किया हैं । इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक रुघवीर सुथार,चैयरमेन प्रतिनिधि ओम प्रकाश खटोतिया,विधायक प्रतिनिधि नियामत अली,जयदेव इंदोरिया,तहसीलदार संजय बंसल, विकास अधिकारी राजेश वर्मा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीरसिंह धानिया,ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी प्रदीप कड़वासरा, साहित्यकार भरत ओला,प्रधानाचार्य महेंद्र मिश्रा,व्याख्याता महेंद्र प्रताप शर्मा ,
अनिता सुथार, प्रदीप स्वामी,जीतू भाटी,रफीक चौहान,भागीरथ अमरोया,रेणू भाटी, सुखराम कालवा,समाज कल्याण विभाग के सुचना सहायक हुलाश जोशी समिति सदस्य विनोद फुलवरिया,सीताराम मिस्त्री, सुबे सिंह जांगिड़,दौलत राम शर्मा,सुभाष इंदोरिया,राकेश जांगिड़,प्रदीप पुरोहित,पूर्व पार्षद शरीफ मोहम्मद,मनोज छिंपा,रामेश्वर लाल ,राजेंद्र राठी, हीरालाल सुथार अब्दुल खां सहित तमाम विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी अध्यापकगण व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सदस्य करीम खान,चंद्रकला नायक,अनीश शक्रवाल,विनोद,छात्र नेता दीपक रेगर, सवेरा प्रमुख रफीक चौहान,हरदत्त सैनी,विनोद नदीम,रियाज चौहान,फेशल,
असरफ़ आइतान आदि शहर के गणमान्य नागरिकगण स्काउट के बच्चे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान करके किया गया।