राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर सील
कपूरथला से मानसा ला रही थी CIA; नहीं लगाई थी हथकड़ी
अमृतसर
गैंगस्टर लॉरेंस का गुर्गा दीपक टीनू शनिवार रात को CIA मानसा की गिरफ्त से छूटकर फरार हो गया है। CIA मानसा की टीम टीनू को कपूरथला से मानसा लेकर जा रही थी। घटना रात 11 बजे के करीब की है। आरोपी के फरार होने के बाद अलर्ट हुई पंजाब पुलिस ने राजस्थान और हरियाणा बॉर्डर सील कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, CIA इंचार्ज अपनी प्राइवेट गाड़ी में गैंगस्टर टीनू को कपूरथला से मानसा ला रहे थे। पुलिस ने टीनू को कपूरथला से लिया और छापामारी करने के लिए उसे एक अनजान जगह पर लेकर जा रहे थे। इस दौरान टीनू को हथकड़ी भी नहीं लगाई गई थी। इसी का फायदा उठाकर टीनू भाग गया।