9.3 C
London
Wednesday, March 29, 2023

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल हनुमानगढ़ में

- Advertisement -
- Advertisement -

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के जिला स्तरीय समापन समारोह में लेंगे हिस्सा

राजीव गांधी स्टेडियम में जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने लिया तैयारियों का जायजा

हनुमानगढ़, 30 सितंबर।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल शनिवार को हनुमानगढ़ पहुंचेंगे। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री 1 अक्टूबर शनिवार को सुबह 9:30 बजे स्पेशल प्लेन से जयपुर से रवाना होकर 10:30 बजे नाल एयरपोर्ट बीकानेर पहुंचेंगे। 10:40 बजे हेलीकॉप्टर से नाल एयरपोर्ट बीकानेर से रवाना होकर बीकानेर पहुंचेंगे जहां डॉक्टर करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल स्पर्धा का अवलोकन करेंगे।

इसके बाद हेलीकॉप्टर से 12:30 बजे बीकानेर से रवाना होकर 1:30 बजे हनुमानगढ़ पहुंचेंगे। जहां जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल स्पर्धा के समापन समारोह में शिरकत करेंगे।

 

इसके बाद दोपहर 3:00 बजे हनुमानगढ़ से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 3:30 बजे गंगानगर पहुंचेंगे। जहां अंबेडकर ग्राउंड मैं आयोजित जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल स्पर्धाओं का अवलोकन करेंगे एवं विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास/ लोकार्पण समारोह में हिस्सा लेंगे। शाम 5:00 बजे हेलीकॉप्टर से गंगानगर से रवाना होकर शाम 5:15 बजे सूरतगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से स्पेशल 5:30 बजे प्लेन से रवाना होकर 6:30 बजे जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है।

जिला कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा

माननीय मुख्यमंत्री के हनुमानगढ़ विजिट को लेकर जंक्शन के राजीव गांधी स्टेडियम में जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सीईओ जिला परिषद श्री अशोक असीजा एडिशनल एसपी श्री जस्सा राम बोस डीआईजी स्टांप श्री कैलाश चंद्र शर्मा नगर परिषद कमिश्नर श्रीमती पूजा शर्मा अधिशासी अभियंता श्री सुभाष बंसल,एसडीम डॉक्टर अवि गर्ग पीआरओ सुरेश बिश्नोई समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here