Short Description
ईरान में हिजाब के विरोध में महिलाएं 9 दिनों से सड़कों पर हैं. हिजाब के विरोध में धार्मिक कानून के खिलाफ ये तीन शब्द ‘जिन, या, आजादी’ शहर में गूंज रहे हैं। इसका अर्थ है स्त्री, जीवन और स्वतंत्रता।
ईरान में हिजाब के विरोध में महिलाएं 9 दिनों से सड़कों पर हैं. हिजाब के विरोध में धार्मिक कानून के खिलाफ ये तीन शब्द ‘जिन, या, आजादी’ शहर में गूंज रहे हैं। इसका अर्थ है स्त्री, जीवन और स्वतंत्रता। इसकी शुरुआत 22 साल की बच्ची मेहसा अमिनी की 16 सितंबर को मौत के बाद हुई थी.
महसा को ठीक से अपना सिर नहीं ढकने के लिए हिरासत में लिया गया था। सरकार भी विरोध से निपटने के लिए पूरी ताकत का इस्तेमाल कर रही है। विरोध का चेहरा बनी महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा रहा है. फायरिंग में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है.

अकेले कुर्दिस्तान में 15 लोग मारे गए और लगभग 750 घायल हुए। एक हजार से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने चार महिलाओं की हत्या की पुष्टि की है। उनके नाम हदीस नजफी, गजला चेलावी, हाना किआ और महशा मोगोई हैं।
सभी को गोली मार दी गई। कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें ईरानी सेना घरों पर हमले कर रही है। इंटरनेट बंद होने से बाहरी दुनिया को पुलिस की कार्रवाई के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल रही है. राजधानी तेहरान के मुख्य चौराहों पर महिलाएं निकली हैं.
इसका असर देश के सभी 31 राज्यों में पहुंच चुका है। महिलाओं ने अपने हिजाब उतार दिए हैं और ईरान के अधिकार की अवहेलना करते हुए अपने बाल कटवा लिए हैं।
मानवाधिकार संगठन हेंगव से जुड़ी अज़ीन शेखी का कहना है कि विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं. वे सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं।
एक महिला प्रदर्शनकारी ने कहा कि यह महिलाओं के जीवन और आजादी का सवाल है। हम जानते हैं कि हमारी जान को खतरा है, फिर भी हम विरोध करने आ रहे हैं, क्योंकि अब हम इस अत्याचार को और बर्दाश्त नहीं कर सकते। ईरान में शुक्रवार को कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों ने हिजाब के खिलाफ मार्च निकाला. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को मारने की बात कही। राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटा जाएगा। इसके बाद सेना ने यह भी कहा कि वह विपक्ष को कुचलने के लिए तैयार है।