राजस्थान के सियासी संकट के बीच सतीश पूनिया के दिल्ली जाने का विवरण
राजस्थान के सियासी संकट के बीच एक खबर आई है की पायलट vs गहलोत के खेल में राजस्थान बीजेपी और सतीश पूनिया भी हाथ आजमाने की कोसिस में दिख रहे है ..भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां आज एक दिन के नई दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। हालांकि वे दिल्ली यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे हैं, लेकिन उनके इस प्रवास में भी उनके भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाक़ात की संभावनाओं को लेकर मायने निकाले।माना जा रहा है कि वे दिल्ली यूनवर्सिटी में कार्यक्रम के बाद शीर्ष स्तर के नेताओं से मुलाक़ात कर सकते हैं, ताकि आगे की रणनीति पर मार्गदर्शन मिल सके।जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष आज दोपहर 2 बजे दिल्ली यूनिवर्सिटी में ‘नेशनल एजुकेशन पॉलिसी एंड एस्परेशंस ऑफ यूथ इन इंडिया’ विषय पर संगोष्ठी में शामिल होंगे। एक सत्र में उनका संबोधन रखा गया है। लेकिनं अगर पूनिया दिल्ली में होंगे तो राजस्थान के हालात देखते हुए वो बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं ..
राज्यपाल लेंगे जानकारी: राज्यपाल कलराज मिश्र पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश बनारस के प्रवास पर थे और इस दौरान राजस्थान में राजनीतिक रूप से बड़ा उठापटक देखने को मिला. अब जब राज्यपाल देर शाम जयपुर पहुंचेंगे तो निश्चित तौर पर वो मौजूदा घटनाक्रम पर पैनी नजर रखेंगे ऐसे में अब सबकी निगाहें प्रमुख विपक्षी दल भाजपा और राज्यपाल के अगले कदम पर टिकी हैं.
इस पूरे मामले का एक तकनीकी पक्ष भी है वो ये कि राज्यपाल के पास जब तक भाजपा प्रदेश सरकार के अल्पमत में होने का विषय लेकर नहीं पहुंचेगी तब तक राज्यपाल अपनी तरफ से इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं करेंगे. वहीं बीजेपी फिलहाल वेट एंड वॉच की स्थिति में नजर आ रही है.