रविवार काे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंद दिया
दिल्ली
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में खेले गए रहे तीसरे और आख़िरी टी20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुक़सान पर 186 रन बनाए और भारत को जीत के 187 रन की चुनौती दी.
भारत ने आख़िरी ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. विराट कोहली ने 63 रन और सूर्यकुमार ने 69 रन बनाए.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की ओर से टिम डेविड ने सबसे ज़्यादा 54 रन बनाए. 27 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके मारे.
वहीं कैमरून ग्रीन ने केवल 21 गेंदों पर 52 रन बना दिए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. डेनिएल सैम्स ने नाबाद 28 रनों की पारी खेली. जोश इंग्लिश ने 24 रन बनाए.
भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए हैं. वहीं भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लिए हैं.
इससे पहले, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फै़सला लिया.
इस सिरीज़ के पहले मैच में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया था. जबकि बारिश से प्रभावित नागपुर के दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था.
विराट ने हार्दिक के साथ मिलकर दिलाई जीत
सूर्यकुमार के आउट होने के बाद भारत को जीत के लिए अंतिम छह ओवर में 53 रन की जरूरत थी और कोहली ने पांड्या के साथ मिलकर कंगारुओं का काम तमाम कर दिया। विराट ने 48 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 63 रन की शानदार पारी खेली और अपने करियर का 33वां अर्धशतक पूरा किया। हार्दिक ने 16 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए।