सचिन पायलट से महिला पत्रकार के सवाल के जवाब का विवरण
अशोक गहलोत व् सचिन पायलट अभी पुरे देश भर की राजनीती को प्रभावित कर रहे है खासतौर पर राजस्थान की राजनीती को एक तो CM है दुसरे को अगले CM के तौर पर देखा जा रहा है .पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट इन दिनों मीडिया की सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के बीच उनकी प्रतिक्रियाएं लेने की मीडिया में जैसे होड़ सी बनी हुई है।
इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला पत्रकार सचिन पायलट से पूछती है, ‘क्या मैं राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री से बात कर रही हूँ?’जवाब में पायलट कहते हैं, ‘भविष्य में क्या होगा मैं नहीं जानता, लेकिन चुनाव आने वाले हैं कांग्रेस अध्यक्ष के, कुछ निर्णय लीडरशिप को लेने हैं, भविष्य में क्या होगा मैं नहीं जानता हूँ,
लेकिन हम सभी की सामूहिक मंशा ये है कि हम मजबूत होकर निकलें, चुनाव जीतें, अलग-अलग राज्यों के अंदर, राजस्थान में हम 30 साल से दोबारा सरकार नहीं बना पा रहे हैं। उस परिपाटी को तोड़ना है। पायलट बड़े कॉंफिडेंट दिख रहे है इस बार की सरकार रीपीट होगी .