10.9 C
London
Thursday, March 30, 2023

नकली बीज मामले में कृषि अधिकारी पहुंचे फसल की जांच करने किसानों ने की एम आर सीड्स श्री गंगानगर कंपनी पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग

- Advertisement -
- Advertisement -

किसानों ने की एम आर सीड्स श्री गंगानगर कंपनी पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग

कृषि विभाग के निरीक्षण में ग्वार की लगभग फसल में बहुत कम मात्रा में फाल लगना पाया गयआ

राजेश इंदौरा फेफाना –
फेफाना के अलग अलग चकों में खराब बीज से बिना ग्वार फली फ़सल की जांच करने के लिए आज मंगलवार को कृषि अधिकारी द्रारका प्रसाद जांगीड़, सहायक कृषि अधिकारी राकेश मुहाल,महेंद्र सिंह राजेरा व कृषि पर्यवेक्षक कमलेश कुमार ने 20 से अधिक किसानों के खेतों में जाकर ग्वार की फसल का मौका मुआयना किया।बता दें कि चक एक,दो, पांच,सात जे एस एन व चक एक,दो के एन एन व पांच बारानी के किसानों ने
एम आर सीड्स श्री गंगानगर कंपनी का ग्वार का
नकली बीज देने पर कंपनी व फेफाना के दुकानदार के खिलाफ राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत व कृषि उच्च अधिकारियों को इस मामले में
ग्वार की फसल खराब होने की शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद मंगलवार को

कृषि विभाग की टीम खेतों में किसानों के साथ खेत में खड़ी बिना ग्वार फली की फसल का निरीक्षण किया।

कृषि विभाग के अधिकारीयों ने अलग अलग खेतों में जाकर ग्वार की फसल का निरीक्षण किया।

इस दौरान कृषि विभाग के निरीक्षण में ग्वार की लगभग फसल में बहुत कम मात्रा में फाल लगना पाया गया इस दौरान अधिकारियों ने 20 से 25 खेतों में जाकर ग्वार की फसल की रिपोर्ट तैयार की।
किसान सुनील भादू, अशोक कुमार,रज्जाक, रामसिंह ज्याणी,अमीलाल, सहीराम गोदारा,
शंकर, रामचंद्र, लालचंद सिहाग,जयमल खा,अयुब खा, भजनलाल सहारण, कालुराम, राममूर्ति सिहाग, जगदीश सिहाग, कृष्ण भादू,ओम पांडर ने

अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि बीज व
कीटनाशक दवाओं का कारोबार करने वाले दुकानदार रजिस्टर्ड हैं लेकिन किसानों को बिल देने का चलन कुछ दुकानदारों में नही है। मांगने के बाद भी किसानों को बिल नहीं देने का सच इस मामले के बाद सामने आया है।
वहीं किसानों ने नकली बीज मामले में दुकानदार व
एम आर सीड्स श्री गंगानगर कंपनी पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की हैं।
इस दौरान कृषि अधिकारी द्रारका प्रसाद जांगीड़ ने भास्कर को बताया कि नकली बीज मामले में क्षेत्र के किसानों क बार बार शिकायत आ रही थी आज ग्वार की फसल का किसानों व अन्य अधिकारियों के साथ मौका स्थिति देखकर यह पाया गया कि ग्वार की फसल में पुरी हाईट होने के बावजूद भी

बहुत कम मात्रा में फाल बहुत कम मात्रा में पाया गया कम मात्रा में फसल पर फाल न आना मतलब ग्वार का बीज उच्च क्वालिटी का नहीं है ।

सहायक कृषि अधिकारी राकेश मुहाल व महेंद्र सिंह राजेरा ने बताया कि ग्वार की फसल की कटाई चल रही है मगर अभी तक अधिकांश किसानों की फसल पर फाल नहीं आया है ऐसे में किसानों की और से शिकायत पर जांच टीम द्वारा उच्च अधिकारियों को जल्द ही सर्वे रिपोर्ट तैयार कर आगे भेजी जाएगी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here