पुलिस थाना नोहर-
बदमाशों ने गन पॉइंट पर शराब सेल्समैन को किडनैप कर बंधक बना लिया। इसके बाद उसके पास शराब के पव्वे रखकर अवैध शराब बेचने की बात कहलाकर VIDEO बना लिया और नकदी और मोबाइल छीनकर छोड़ दिया। मामला हनुमानगढ़ जिले के नोहर थाना इलाके का है।
जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल केदारनाथ ने बताया कि कुलदीप (18) पुत्र महेन्द्र गोस्वामी निवासी अनूपशहर पीएस भादरा ने 4 नामजद और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि वह गांव फेफाना स्थित शराब ठेके में सेल्समैन है। वह मंगलवार रात करीब 8 बजे ठेका बंद कर गांव फेफाना में नहर के पास अपने साथी नवाब खां पुत्र सतार खां के साथ बैठा था। तभी वहां पर एक बोलेरो आकर रुकी। उसमें से शायर सिंह पुत्र शैतान सिंह, रमेश पुत्र बीरबल, अजय पुत्र दिनेश, सुमित पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी फेफाना व एक अन्य व्यक्ति नीचे उतरा। उसके ऊपर काले रंग का कपड़ा डालकर हथियार दिखाकर किडनैप कर लिया।
गाड़ी में डालकर मारपीट करते हुए गांव जनानिया में शराब ठेके में ले जाकर बंधक बना लिया। वहां शराब के पव्वे लाकर उसके पास रखकर VIDEO बना लिया। उसकी कनपटी पर पिस्तौल रखकर उससे स्वीकार करवाया कि वह अवैध शराब बेचता है। इसके बाद मोबाइल और 1200 रुपए छीनकर छोड़ दिया। पीड़ित के साथी नवाब खां की सूचना पुलिस उसे खोजने निकली तो वह बस स्टैंड पर सामने से आता मिल गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कॉन्स्टेबल केदारनाथ को सौंपी है।