9.1 C
London
Wednesday, March 29, 2023

कुश्ती प्रतियोगिता में भादरा के पहलवानों का रहा दबदबा

- Advertisement -
- Advertisement -

65 किलो वेट में फेफाना के अभिषेक व ओपन में भादरा के राहुल ने जीती कुश्ती

राजेश इंदौरा फेफाना-

ग्राम पंचायत गुडिया में शहीद तुलाराम की याद में 22 वी पुण्यतिथि की स्मृति में 22 वी विशाल कुश्ती प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्ण हो गया।

इस दौरान फेफाना, नोहर, भादरा, मलवानी,ललाना, गुडिया पहलवानों ने दाव पेंच दिखाएं।

शहीद की माता शांति देवी,ग्राम पंचायत सरपंच मनीराम बड़गुर्जर, सुरजीत गढ़वाल,मनीष पारीक, शेर सिंह जाखड़ व शारीरिक शिक्षक सुनील चिडदिया ने विजेता पहलवानों को शिल्ड एवं धनराशि देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान गणमान्य नागरिकों ने खिलाड़ियों का उत्‍साहवर्धन करते हुए कहा कि गांव का मुख्य लक्ष्य ही गांव-गांव तक खेल गतिविधियों का आगे बढ़ाकर युवाओं को राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय फलक पर अवसर उपलब्‍ध कराना है।

भादरा के पहलवानों का रहा दबदबा-

कुश्ती प्रतियोगिता में भादरा, नोहर, फेफाना, मलवानी के पहलवानों ने शानदार दांव पेंच दिखाएं इस दौरान प्रतियोगिता में

प्रतियोगिता में 25 किलो वजन में रवि गुडिया ने साहिल मलवानी को, 30 किलो में हिमांशु मलवानी ने योगेश मलवानी को, 35 किलो में पंकज मलवानी ने नवीन मलवानी को,

गांव मलवानी के पहलवान

40 किलो में कृष ललाना ने मनीष मलवानी को,

45 किलो में बज्जी भादरा ने सुभाष गुडीया को,

50 किलो में वीर नोहर ने गोविंद फेफाना को,

55 किलो में मंदीप नोहर ने असरफ कमरानी को,

60 किलो में धोलु भादरा ने सतीश भादरा को,

65 किलो वजन में अभिषेक बिजारणियां

फेफाना ने रामसिंह मलवानी को वही

ओपन वेट कुश्ती में राहुल भादरा ने सज्जन भादरा को

हराकर विजेता रहे।

कमेटी सदस्य रविन्द्र बिजारणियां,अजय मान, डीपी छारिया व अजीत सहारण ने सभी का आभार जताया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here