नोहर में रेलवे स्टेशन रोड वार्ड नंबर 21 में टैगोर सर्किल के समीप एक संपत्ति को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आज दिनांक 27-05-2022 को अपने कब्जे में लेने की कार्यवाही की गई।
यह कार्यवाही बैंक प्राधिकृत अधिकारी विपुल गुप्ता द्वारा कब्जे में ली गई। इस दौरान कार्यपालक मजिस्ट्रेट तहसीलदार नोहर रामकुमार, बैंक की अधिकृत एजेंसी शिवम इंफोर्समेंट एंड रिकवरी के अधिवक्ता भारत भूषण महेंद्रा और पुलिस मौजूद रही। एजेंसी के अधिवक्ता भारत भूषण महेंद्रा ने बताया कि फर्म कन्हैया डिस्पोजल हाउस के नाम से 17 लाख की ऋण सुविधा बैंक से प्राप्त की गई थी। समय पर ब्याज और किश्तों की अदायगी ने किए जाने से यह ऋण खाता लोन पेमेंट अकाउंट (एनपीए) घोषित कर दिया गया। ऋण राशि वसूल करने के लिए सरफेसी अधिनियम के तहत बैंक द्वारा कार्यवाही की गई। हनुमानगढ़ के जिला मजिस्ट्रेट ने सरफैसी एक्ट के तहत बैंक को इस फर्म द्वारा बंधक रखी गई संपत्ति का भौतिक कब्जा लेने के आदेश पिछले दिनों दिए गए। इस आदेश के तहत आज कार्यवाही करते हुए इस फर्म की बंधक संपत्ति को बैंक ने अपने कब्जे में कर लिया।