कुछ किसानों ने सरसों की बिजाई का समय देखते हुए ग्वार की फसल में रोटावेटर से सफाई भी करवा दी है।
फेफाना –
खिनानियां व जसाना के अलग अलग चकों में
ग्वार का नकली बीज होने का किसानों ने नकली बीज देने का आरोप लगाया है।
चक एक,दो, पांच,सात जे एस एन व चक एक,दो के एन एन व पांच बारानी के किसान सुनील भादू, अशोक कुमार,रज्जाक, रामसिंह ज्याणी,अमीलाल, शंकर, रामचंद्र, लालचंद सिहाग,जयमल खा,अयुब खा, भजनलाल सहारण, कालुराम, राममूर्ति सिहाग, जगदीश सिहाग, कृष्ण भादू,ओम पांडर ने बताया कि

फेफाना की एक पेस्टीसाइड केन्द्र से
मई व जून माह में 110 रुपए किलो के हिसाब से ग्वार का बीज खरीदकर खेत में ग्वार की बिजाई की थी। कंपनी व दुकानदार के अनुसार ग्वार की बिजाई करने के बावजूद भी बहुत मुश्किल से भी बीज अंकुरित हुआ। और अभी ग्वार ढाई से तीन फिट की उंचाई तक पहुंच गया है मगर अभी तक ग्वारफली नहीं लगी है वहीं कुछ किसानों ने तो सरसों की बिजाई का समय देखते हुए ग्वार की फसल में रोटावेटर से सफाई भी करवा दी है।
जिसकी जानकारी दुकानदार को भी दी। दुकानदार ने ग्वार बीज कंपनी के अधिकारियों को सूचित किया। जिस पर कंपनी ने विशेषज्ञ को गांव में जांच के लिए भेजा गया

मगर अभी तक किसानों को कोई भी संतुष्टि जनक जवाब नहीं मिला है। किसानों का कहना है कि किसानों को धोखा देकर नकली बीज बेचा जा रहा है। जिससे किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है
ग्वार की कंपनी ने प्रति बीघा के हिसाब से 5 से 6 किवंटल के हिसाब से उत्पादन की बात कही थी मगर नकली बीज के कारण प्रती बीघा मात्र 5 से 6 किलो ही उत्पादन होंगा।
इस दौरान किसानों ने कृषि मंत्री, कृषि विभाग व राजस्थान सम्पर्क के तहत सीएम विंडो पर शिकायत करने का फैसला लिया किसानों का कहना है कि अगर समय रहते किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो किसान आंदोलन करेंगे।