1 से 20 तक 100 बढाने से नहराना हेड पर 750 क्यूसेक
पानी की आवक, अनुपात में नोहर फीडर का बना 235 ओर मिल रहा मात्र 100 क्यूसेक पानी, 3 दिन से पिट रही खिनानियां वितरिका के किसानों की बारियां
अधिकारियों ने सिरसा जाकर नोहर फीडर के हिस्से का पूरा पानी देने के लिए वहां के विभाग से दो घंटा वार्ता की।
राजेश इंदौरा/जयलाल वर्मा
हरियाणा से नोहर फीडर में पूरा पानी न देने के कारण रेगुलेशन के दूसरे सप्ताह की नहरों के किसानों की बारियां 4 दिन से पिट रही हैं। वहीं, बांध में पानी की स्थिति अच्छी होने के कारण 1 से 20 सितंबर तक हरियाणा वाया राजस्थान की नोहर फीडर व सिद्वमुख के शेयर 650 में 100 क्यूसेक की बढौतरी की गई हैं। लेकिन नहराना हेड से पिछे से मिल रहे कुल 750 क्यूसेक पानी में से अनुपात निकालकर देने की बजाए नोहर फीडर में मात्र 100 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है। विभाग के मुताबिक बढा 100 क्यूसेक पानी पूरा सिद्वमुख में दिया जा रहा है। नहराना हेड पर उलबध 750 में से अनुपात में नोहर फीडर का 235 क्यूसेक पानी मिलना चाहिए। नहराना हेड से राजस्थान की नोहर फीडर ओर सिद्वमुख ब्रांच में पानी प्रवाह करने में भी भेदभाव किया जा रहा है। नोहर सिंचाई विभाग सिरसा जाकर विभाग के उच्चधिकारियों से मिलकर अनुपात में पानी देने की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि 12 से 20 सितंबर तक के रेगुलेशन में प्रथम वरीयता में खिनानियां वितरिका,मलवानी,जनानियां माइनर ओर द्वितीय वरीयता में जसाना वितरिका हैं। विभाग द्वारा हरियाणा को 200 क्यूसेक की डिमांड भेजी जाती हैं। लेकिन हरियाणा द्वारा 100 क्यूसेक. के आस-पास पानी दिया जा रहा हैं। जिस कारण रेगुलेशन में चलने वाली नहरों के किसानों की बारियां पिट रही हैं। बता दें कि फेफाना से रतनपुरा हेड तक खिनानियां वितरिका में मोघे 170-180 क्यूसेक पर लगे हुए हैं। नहर में पानी की मा़त्रा 200 क्यूसेक. से कम होते ही मोघों में प्रवाहित होना बंद हो जाता है। खिनानियां वितरिका में 13 सितबंर को 35,14 को 40 ओर 15 को 55 क्यूसेक पानी प्रवाह हुआ। ओर किसानों ने बताया कि बरसात के अभाव में नहरी व बारानी क्षेत्र में ग्वार,बाजरा,मूंग,मोठ की फसलें लगभग नष्ट हो गई। नरमा व कपास की फसल भी पानी के अभाव में मुरझा रही हैं। इसलिए खेतों में कुछेक ठीक हाल में बची नरमा-कपास की फसल में पानी की जरूरत है। 4 से 12 सितबंर के सप्ताह में भी पानी उतार-चढाव के चलने से अधिकांश दिनों के किसानों की बारियां पिट गई थी। एक्सईएन बुधराम ने बताया कि बढाया गया 100 क्यूसेक पानी सिद्वमुख में दिया जा रहा हैं। इसके लिए एसई मूलचन्द जाट के साथ गुरूवार को सिरसा जाकर एसई आत्माराम भाम्भू,एक्सईएन मनदीप सिहाग के साथ नोहर फीडर में अनुपात में पानी देने के लिए दो घंटा वार्ता की। एसई मूलचन्द ने स्पष्ट कहा कि कही से दो नोहर फीडर में हिस्से का पूरा पानी दो। हरियाणा के अधिकारियों ने पानी शाम से ही बढाने का आश्वासन दिया।
50 प्रतिशत कम मिल रहा पानी
संयुक्त किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामकुमार सहारण ने बताया कि बांध में पानी की स्थिति अच्छी होने के कारण 1 से 20 सितंबर तक 100 क्यूसेक पानी बढने से कुल शेयर 750 क्यूसेक है। लेकिन नहराना हेड से बढे 100 के अलावा पहले के शेयर 650 क्यूसेक में से अनुपात में 200 क्यूसेक पानी तो देना चाहिए। उसमें से भी नोहर फीडर को 100 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है।